
ये है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला क्रिकेट कप्तान, इस नंबर पर हैं विराट कोहली
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के मुताबिक, विराट दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में इकलौते क्रिकेटर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के मुताबिक, विराट दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में इकलौते क्रिकेटर हैं. लेकिन जब क्रिकेट कप्तानों की सैलरी की बात आती है तो कोहली यहां पर पिछड़ जाते हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट की है. इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों की सूची में पहले नंबर पर हैं. 'द क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, ईसीबी टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-ए वाले खिलाड़ियों को तकरीबन 7.22 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. जो रूट के अलावा टेस्ट के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस लिस्ट में आते हैं.
6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











