
'ये हैं चिरंजीवी के संस्कार...', अक्षय कुमार के लिए राम चरण की 'रिस्पेक्ट' देख मुरीद हुए फैंस
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और तेलुगू सुपरस्टार राम चरण हाल ही में एक इवेंट में साथ स्पॉट हुए. इसी इवेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. राम चरण इस वीडियो में अक्षय कुमार को सम्मान देते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड और तेलुगू सिनेमा के दो सुपरस्टार दिख रहे हैं. एक इवेंट में दोनों का जोरदार वेलकम किया जा रहा है. इसी बीच हमें एक 'रिसपेक्टेबल' एग्जाम्पल देखने को मिलता है. वीडियो में कैप्चर इस मोमेंट को हर किसी ने नोटिस किया है. चलिए बात को ज्यादा ना घुमाते हुए आपको बताते हैं, कि आखिर इस वीडियो में क्या हो रहा है? और इस वीडियो के वायरल होने की वजह क्या है?
नॉर्थ-साउथ का रिस्पेक्टेबल रिश्ता बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और तेलुगू सुपरस्टार राम चरण हाल ही में एक इवेंट में साथ स्पॉट हुए. इसी इवेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. राम चरण इस वीडियो में अक्षय कुमार को सम्मान देते दिख रहे हैं. ना सिर्फ राम चरण उन्हें पहले जाने का रास्ता देते है, वहीं अक्षय को पहले बैठने के लिए भी इंसिस्ट करते हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों को बातचीत के लिए स्टेज पर बुलाया जाता है. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों स्टेज पर जाते हैं. अक्षय कुमार और राम चरण साथ-साथ ही चल रहे होते हैं, तभी स्टेज पर जाने के लिए एकदम से राम अक्षय के पीछे हो जाते हैं. वहीं स्टेज पर पहुंचने के बाद राम अक्षय को पहले बैठने के लिए कहते हैं. वैसे, अक्षय कुमार भी पीछे नहीं रहते हैं, वो भी राम चरण को बैठने का इशारा करते हैं और साथ ही सीट लेते हैं. सीनियर एक्टर के लिए जताए इस रिस्पेक्ट को देख फैंस राम चरण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
#RamCharan Showing respect to his senior #AkshayKumar ❤️🛐 pic.twitter.com/XlrFZXz6T9
फैंस हुए राम चरण के कायल

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












