
'ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया, मुझे न्याय चाहिए' मलयालम एक्ट्रेस Minu Muneer ने एक्टर-फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप
AajTak
मीनू का ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हेमा कमेटी की रिपोर्ट में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए खतरनाक हालात को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. विपक्ष और महिला संगठनों और फिल्म इंडस्ट्री के दबाव तले केरल सरकार ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है.
मलयालम सिनेमा इन दिनों बड़े विवादों से जूझ रहा है. हाल ही में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद से इंडस्ट्री कटघरे में आ गई है. सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप के बाद इंडस्ट्री के दो बड़े नामों, एक्टर सिद्दीकी और फिल्ममेकर रंजीत ने, इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म संस्थाओं में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
अब मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मीनू कुरियन ने इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स और टेक्नीशियन्स पर फिजिकल और वर्बल अब्यूज के आरोप लगाए हैं. मीनू ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें मलयालम इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक, एक्टर मुकेश और एक्टर-CPIM विधायक मुकेश का नाम शामिल है. मीनू का फेसबुक प्रोफाइल पर नाम मीनू मुनीर है और उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में ही लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं.
मीनू ने सोशल मीडिया पोस्ट में उठाई आवाज अपनी फेसबुक पोस्ट में मीनू ने लिखा, 'मलयालम इंडस्ट्री में मुझपर फिजिकल और वर्बल अब्यूज की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए ये लिख रही हूं, जिसमें शामिल थे: मुकेश, मनियन पिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, और प्रोडक्शन कंट्रोलर- नोबल और विचु.
2013 में एक प्रोजेक्ट में काम करने के दौरान मैं इन व्यक्तियों के हाथों शारीरिक और मौखिक शोषण का शिकार हुई. मैंने इनके साथ कोऑपरेट करने और काम करते रहने की कोशिश की, लेकिन ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया.'
मीनू ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना की वजह से उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने इस शोषण के खिलाफ केरला कौमुदी के एक आर्टिकल में बात की थी जिसका टाइटल था- 'एडजस्टमेंट' करने में कोऑपरेट न करने के कारण मीनू ने छोड़ी मलयालम इंडस्ट्री.'
'मैंने जो पीड़ा और ट्रॉमा सहा उसके लिए अब न्याय और जवाबदेही चाहती हूं. इनके जघन्य अपराधों पर एक्शन लेने के लिए अब मैं आपका साथ चाहती हूं. इस मुद्दे पर अटेंशन देने के लिए आपका धन्यवाद', मीनू ने लिखा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










