
'ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया, मुझे न्याय चाहिए' मलयालम एक्ट्रेस Minu Muneer ने एक्टर-फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप
AajTak
मीनू का ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हेमा कमेटी की रिपोर्ट में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए खतरनाक हालात को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. विपक्ष और महिला संगठनों और फिल्म इंडस्ट्री के दबाव तले केरल सरकार ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है.
मलयालम सिनेमा इन दिनों बड़े विवादों से जूझ रहा है. हाल ही में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद से इंडस्ट्री कटघरे में आ गई है. सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप के बाद इंडस्ट्री के दो बड़े नामों, एक्टर सिद्दीकी और फिल्ममेकर रंजीत ने, इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म संस्थाओं में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
अब मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मीनू कुरियन ने इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स और टेक्नीशियन्स पर फिजिकल और वर्बल अब्यूज के आरोप लगाए हैं. मीनू ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें मलयालम इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक, एक्टर मुकेश और एक्टर-CPIM विधायक मुकेश का नाम शामिल है. मीनू का फेसबुक प्रोफाइल पर नाम मीनू मुनीर है और उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में ही लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं.
मीनू ने सोशल मीडिया पोस्ट में उठाई आवाज अपनी फेसबुक पोस्ट में मीनू ने लिखा, 'मलयालम इंडस्ट्री में मुझपर फिजिकल और वर्बल अब्यूज की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए ये लिख रही हूं, जिसमें शामिल थे: मुकेश, मनियन पिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, और प्रोडक्शन कंट्रोलर- नोबल और विचु.
2013 में एक प्रोजेक्ट में काम करने के दौरान मैं इन व्यक्तियों के हाथों शारीरिक और मौखिक शोषण का शिकार हुई. मैंने इनके साथ कोऑपरेट करने और काम करते रहने की कोशिश की, लेकिन ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया.'
मीनू ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना की वजह से उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने इस शोषण के खिलाफ केरला कौमुदी के एक आर्टिकल में बात की थी जिसका टाइटल था- 'एडजस्टमेंट' करने में कोऑपरेट न करने के कारण मीनू ने छोड़ी मलयालम इंडस्ट्री.'
'मैंने जो पीड़ा और ट्रॉमा सहा उसके लिए अब न्याय और जवाबदेही चाहती हूं. इनके जघन्य अपराधों पर एक्शन लेने के लिए अब मैं आपका साथ चाहती हूं. इस मुद्दे पर अटेंशन देने के लिए आपका धन्यवाद', मीनू ने लिखा.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












