
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस कांची सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- इससे लड़कर मैं वापस आऊंगी
AajTak
कांची सिंह कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अब कांची सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है.
टीवी के पॉप्युलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कांची सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी. एक्ट्रेस भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. मालूम हो कि कांची सिंह कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अब कांची सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है. फैन्स संग एक पोस्ट शेयर करते हुए कांची सिंह ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है. कांची सिंह ने लिखा, “मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और घर में आइसोलेट हो चुकी हूं. मैं सभी सावधानियां बरत रही हूं. जो भी लोग बाहर हैं वे अपनी देखभाल करें. बाहर न निकले जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो जाए. हम सभी को अंदर रहने की जरूरत है, तभी हम इस खतरनाक वायरस से लड़ पाएंगे.”More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












