
'ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल...,' राहुल गांधी की 'पनौती' वाली टिप्पणी पर मोहम्मद शमी ने दिया बयान
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'पनौती' वाली टिप्पणी पर विवाद गहरा गया है. इस बारे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी से भी सवाल पूछा गया है. हालांकि, शमी ने इस बयान पर रिएक्ट किया और खुद दूरी बना ली है. उन्होंने क्रिकेट को लेकर सवालों का खुलकर जवाब दिया.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार को लेकर राजनीतिक तौर पर भी विश्लेषण किया जा रहा है. तीन दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था और 'पनौती' कहकर टिप्पणी की थी. अब इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का बयान आया है. शमी ने कहा, ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल हमारी समझ में नहीं आते हैं. बेसिक चीजों पर ध्यान दो. जिस चीज पर आपने पूरे दो महीने मेहनत की है. उस पर ध्यान देना चाहिए. पॉलिटिकल एजेंडे बीच में नहीं लाना चाहिए. मुझे यह सब समझ में नहीं आता है.
दरअसल, शमी से पूछा गया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर बिना नाम लिए पीएम पर टिप्पणी की है. राहुल ने कहा है कि वहां पर एक पनौती थे, जिसकी वजह से मैच हारे हैं. राहुल को लेकर पूछे गए सवाल पर शमी ने रिएक्ट किया.
'पीएम का बड़ा सपोर्ट रहा...'
PM से मुलाकात और बातचीत के बारे में शमी ने कहा, बहुत जरूरी होता है. उस टाइम पर हम मैच हार चुके थे. इस बीच जब आपके प्रधानमंत्री आकर प्रोत्साहित करते हैं तो वो एक अलग ही कॉन्फिडेंस लाता है. देश का जिम्मेदार आदमी आपके साथ खड़ा है और सहानुभूति दे रहा है. उस समय मोरल डाउन रहता है. मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ा सपोर्ट रहा.
'वीआईपी मूवमेंट से फर्क नहीं पड़ता...'
ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप फाइनल में वीआईपी मूवमेंट का किसी तरह दबाव होने के बारे में शमी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं था. हम यह सब कभी सोचते नहीं हैं. ज्यादा ओवरथिंक भी हम लोग नहीं करते हैं. जिस तरह हमने पिछले 10 मैच खेले थे, ठीक उसी तरह फाइनल में खेलने उतरने थे. वही प्लानिंग के साथ खेल रहे थे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











