
यूजर ने पूछा 'किस स्लमडॉग सेंटर से गोद ली बेटी'? मंदिरा बेदी ने दिया करारा जवाब
AajTak
पिछले साल मंदिरा ने जुलाई में बेटी तारा को गोद लिया था. लोगों ने उनकी तारीफ की थी और तारा का फैमिली में स्वागत किया था. लेकिन कुछ यूजर्स के गले यह बात अब तक नहीं उतरी है. हाल ही में एक यूजर ने मंदिरा से पूछ डाला कि उन्होंने कौन से स्लमडॉग सेंटर से बेटी को गोद लिया है. इसपर मंदिरा ने पलटकर यूजर को करारा जवाब दिया है.
मंदिरा बेदी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. पिछले साल मंदिरा ने जुलाई में बेटी तारा को गोद लिया था. लोगों ने उनकी तारीफ की थी और तारा का फैमिली में स्वागत किया था. लेकिन कुछ यूजर्स के गले यह बात अब तक नहीं उतरी है. हाल ही में एक यूजर ने मंदिरा से पूछ डाला कि उन्होंने कौन से स्लमडॉग सेंटर से बेटी को गोद लिया है. इसपर मंदिरा ने पलटकर यूजर को करारा जवाब दिया है. @bollywoodforevaa नाम के एक यूजर अकाउंट ने ने मंदिरा के कमेंट बॉक्स पर लिखा- 'मैडम, कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी ये प्रॉप बेटी को गोद लिया है?'. बेटी के लिए यूजर द्वारा इस कमेंट को देखकर मंदिरा कहां चुप रहने वाली थीं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












