
युवराज सिंह का खुलासा- 6 छक्के जड़ने के बाद धोनी ने दिया था ऐसा रिएक्शन
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का 2007 टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया 6 गेंदों पर 6 छक्का इतिहास में दर्ज है. युवराज ने साउथ अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये कारनामा किया था.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का 2007 टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया 6 गेंदों पर 6 छक्का इतिहास में दर्ज है. युवराज ने साउथ अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये करनामा किया था. युवराज जब छक्कों की बरसात कर रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी दूसरे छोर पर खड़े थे. युवराज के इस कारनामे पर धोनी पर की क्या प्रतिक्रिया थी, इसका खुलासा खुद युवराज सिंह ने किया है. युवराज ने रिटायरमेंट के दो साल बाद एक पॉडकास्ट (22 यार्न्स विद गौरव कपूर) में इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी काफी खुश थे. अगर आप कप्तान हैं और कोई खिलाड़ी लगातार छक्के लगा रहा है तो निश्चित तौर पर आपको खुशी होगी कि स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा है. वो मैच हमें जीतना जरूरी था.'More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












