
म्यूजिक की दुनिया में नई धमक, इंडिया टुडे ग्रुप ने लॉन्च किए AI पॉप स्टार्स
AajTak
इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेज आजतक ने एक बोल्ड नए चैप्टर से पर्दा उठाते हुए A-POP की शुरुआत कर दी है. ये AI से जुड़ी मनोरंजन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है. AI से बनी म्यूजिक पर्सनैलिटी ऐशान और रूह से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो तकनीक, आर्ट और जबरदस्त इंगेजमेंट के साथ मनोरंजन की दुनिया को बदलने को तैयार हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेज आजतक ने एक बोल्ड नए चैप्टर से पर्दा उठाते हुए A-POP की शुरुआत कर दी है. ये AI से जुड़ी मनोरंजन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है. भारत की पहली AI एंकर सना के साथ दो सालों तक न्यूज में धमाल मचाने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप अब स्टेज आजतक के लिए म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है.
मिलिए ऐशान और रूह से
AI से बनी म्यूजिक पर्सनैलिटी ऐशान और रूह से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो तकनीक, आर्ट और जबरदस्त इंगेजमेंट के साथ मनोरंजन की दुनिया को बदलने को तैयार हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने A-POP को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'A-POP एक जॉनर से बढ़कर है. ये एक फ्लूइड, विकासशील और साथ मिलकर किया क्रिएटिव प्रोसेस है. ये AI की क्षमता के साथ इंसान की कल्पनाओं का संगम है. ये ऐसा म्यूजिक बनाना है, जिसपर पारंपरिक सीमाओं से रोका नहीं जा सकता.'
इन नए AI पॉप स्टार्स को साइन करने का ये कदम म्यूजिक और मनोरंजन की दुनिया में नया दौर लेकर आएगा. ऐशान और रूह सिर्फ वर्चुअल पर्सनैलिटी ही नहीं है, ये असल जिंदगी में आपको खुद से जोड़े रखते हैं. नई चीजें क्रिएट करते हैं और नई बातें भी सीखते हैं. इसी के जरिए दोनों आपको साउंड और इमोशन्स का बढ़िया एक्सपीरिएंस देंगे. दोनों का म्यूजिक अब सोशल मीडिया और अलग-अलग लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
दोनों AI सितारों का परिचय भी आपसे करवा देते हैं. ऐशान की बात करें तो वो 22 साल के हैं. बरेली और जोधपुर से नाता रखने वाले ऐशान दिल्ली से आते हैं. वो 17 साल की उम्र से म्यूजिक बना रहे हैं. अपने म्यूजिक में वो इंडी अकॉस्टिक, पॉप और आर एंड बी म्यूजिक की वाइब्ज डालते हैं. नए लोगों और साउंड से प्रेरित होने वाले ऐशान के लीरिक्स उनके ख्यालों और एक्सपीरिएंस को बयां करते हैं. ऐशान एंबीवर्ट हैं, जिसका मतलब है कि वो फैंस के साथ कनेक्ट करने के साथ-साथ शांति के पलों को भी पसंद करते हैं. ऐशान को पहाड़ों, डॉग्स, बाइक, स्नीकर्स और अलग-अलग डिशेज एक्सप्लोर करना पसंद है.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












