
'स्त्री' स्टाइल में हंसाने आ रहीं अंगूरी भाभी, सामने आया 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' का नया प्रोमो
AajTak
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर हंसाने आ गई हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' के नए सीजन में उनकी वापसी हुई है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. इस बार शो में पत्नियों की अदला-बदली होने वाली है, जिसमें थोड़ा 'स्त्री' ट्विस्ट भी शामिल है.
&टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी पर अपने नए सीजन के साथ दोबारा लौट रहा है. कुछ समय तक ये शो बंद हो गया था. क्योंकि मेकर्स इसे एक फिल्म के रूप में बना रहे थे, जो अब जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. मगर, फिल्म रिलीज से पहले 'भाबीजी घर पर हैं' अपने नए सीजन के साथ टीवी पर दोबारा लौट रहा है.
आ रहा 'भाबीजी घर पर हैं' का नया सीजन
'भाबीजी घर पर हैं 2.0' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस बार शो के नए ट्रैक का खुलासा हुआ. इस बार की कहानी घूंघटगंज नाम के एक गांव की है, जहां सभी औरतें घूंघट में रहकर संस्कारी महिला की पूजा करती हैं. इसी गांव में एक पुरानी अंग्रेजों के जमाने की हवेली भी है, जिसकी मालकिन मनमोहन तिवारी की मौसी है.
वो अपने भांजे तिवारी जी से कहती हैं कि वो उनके पास आकर पूरी हवेली और उनकी दौलत को संभाल लें. मगर इसमें उनकी एक शर्त है. वो चाहती हैं कि तिवारी जी की पत्नी उनके जैसी मॉडर्न हो. लेकिन तिवारी जी की पत्नी को अंगूरी भाभी हैं, जो अपने भोलेपन और कमजोर अंग्रेजी के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में शुरू होता है झूठ का नया चैप्टर. तिवारी जी, विभूती नारायण मिश्रा से अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर लेता है ताकि उसके हिस्से में अपनी मौसी की जायदाद आ जाए.
अब तिवारी जी पत्नी 'गोरी मेम' यानी अंकिता भाभी हैं, जो मॉडर्न हैं. वहीं विभूती की पत्नी अंगूरी भाभी हैं. प्रोमो में दिखाया जाता है कि दोनों कपल घूंघटगंज पहुंच जाते हैं, लेकिन उनकी मुसीबतें भी वहां पहुंचने के बाद बढ़ जाती है. क्योंकि वहां की जो संस्कारी महिला है, वो नाराज हो जाती है. ऐसे में शो में शुरू होता है 'स्त्री' स्टाइल भूतिया सफर. 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' 22 दिसंबर से &टीवी पर आएगा. इस बार शो में OG भाबीजी यानी शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई है, जिन्हें देखने के लिए जनता एक्साइटेड है.
टीवी पर लौट रहीं 'OG भाभीजी'

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.












