
सलमान खान की 'किक 2' में हुई कृति की एंट्री तय, करियर में मिलेगा बूस्ट? ऐसी है चर्चा
AajTak
कृति सेनन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. यानी कृति फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस को रिप्लेस करेंगी.
सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड की कई हीरोइन्स बेताब रहती हैं. एक्टर ने अपनी पिछली फिल्म 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस किया था. फिर उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में चित्रांगदा सिंह संग जोड़ी बनी. अब सलमान अपनी अगली फिल्म में भी एक नई हीरोइन संग रोमांस करते नजर आएंगे.
'किक 2' को लेकर क्या हैं नई अपडेट्स?
सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' के बाद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' पर काम शुरू करेंगे. कुछ वक्त पहले 'बिग बॉस 19' के फिनाले में उन्होंने इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी की थी. अब इस फिल्म को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किक 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट सलमान के 60वें जन्मदिन पर होगी.
खबर है कि फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म में सलमान के साथ कृति सेनन को कास्ट करने वाले हैं. अगर सबकुछ सही रहा, तो ये पहला मौका होगा जब सलमान और कृति की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगी. 'किक 2' में कृति एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को भी रिप्लेस करेंगी, जो इस फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा थीं.
कृति के लिए कैसा साबित होगा ये ब्रेक?
कृति सेनन अब तक स्ट्रांग रोल चाइस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन सलमान की फिल्मों में हीरोईन के लिए करने को खास होता नहीं है. ऐसे में कृति सेनन का सलमान खान के साथ आना उन्हें करियर में तो तरक्की देगा लेकिन एक्टिंंग स्पेस को लेकर क्या होगा ये फिल्म आने पर ही पता चलेगा.

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.












