
जिस डायरेक्टर को माना सिनेमा का धुरंधर, उसने कर दी तारीफ, आदित्य धर का बन गया दिन
AajTak
दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'धुरंधर' को लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की जमकर तारीफ की. इसके अलावा इस फिल्म को उन्होंने 'क्वांटम लीप' बता दिया.
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इस समय तहलका मचाया हुआ है. क्या नॉर्थ और क्या साउथ.. सब जगह इस फिल्म को जमकर सराहा जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की भी जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच दिग्गज राम गोपाल वर्मा ने फिल्म धुरंधर को 'क्वांटम लीप' बता दिया है.
राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा, 'धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा में एक 'क्वांटम लीप' है.' क्वांटम लीप को आसान शब्दों में कहे तो अचानक होने वाला बदलाव.
राम गोपाल वर्मा ने क्या लिखा? फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'मेरा मानना है कि आदित्य धर ने अकेले ही भारतीय सिनेमा का भविष्य पूरी तरह से बदल दिया है. चाहे वह उत्तर हो या दक्षिण... ऐसा इसलिए है क्योंकि धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है... यह एक क्वांटम लीप है. धुरंधर जो हासिल करती है, वह सिर्फ पैमाना नहीं है, बल्कि एक ऐसा विजन है जिसका अनुभव पहले कभी नहीं किया गया, न सिर्फ देखने में बल्कि दिमाग में भी. आदित्य धर यहां दृश्यों को निर्देशित नहीं करते... वह किरदारों और हम दर्शकों दोनों के मन की स्थितियों को इंजीनियर करते हैं. यह फिल्म आपका ध्यान नहीं मांगती... यह उस पर हावी हो जाती है. पहले ही शॉट से, ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा शुरू हो गया है जिसे बदला नहीं जा सकता, और दर्शक अब सिर्फ दर्शक नहीं हैं, बल्कि स्क्रीन पर होने वाली घटनाओं में भागीदार हैं.'
फिल्म मेकर ने आगे लिखा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जो विनम्र होने से इनकार करती है. लेखन इरादे से वार करता है, मंचन में खतरा महसूस होता है, और खामोशी उतनी ही हथियारबंद है जितनी कि ज़ोरदार साउंड इफेक्ट. धर समझते हैं कि कहानी कहने में शक्ति आवाज में नहीं है... यह दबाव बनाने में है. हर सीक्वेंस दबा हुआ महसूस होता है, जैसे कोई स्प्रिंग लपेटा जा रहा हो, यह जाने बिना कि वह कब टूटेगा और जब ऐसा होता है, तो असर न सिर्फ क्रूर होता है बल्कि सिम्फोनिक रूप से ओपेरा जैसा भी होता है.'
धुरंधर सिनेमा का एक टर्निंग पॉइंट- RGV 'फिल्म में परफॉर्मेंस पसंद किए जाने के लिए डिजाइन नहीं की गई हैं, बल्कि वे थिएटर छोड़ने के बाद भी लंबे समय तक याद रहने के लिए डिजाइन की गई हैं. किरदार अपने कंधों पर इतिहास का बोझ लेकर चलते हैं, और फिल्म दर्शकों पर इतना भरोसा करती है कि वे उनकी कहानियों को चम्मच से खिलाने के बजाय उनके निशानों को पढ़ें. यह आत्मविश्वास, जिसे आसानी से अहंकार समझा जा सकता है, ठीक वही है जो धुरंधर को भारतीय सिनेमा के लिए एक टर्निंग पॉइंट बनाता है. धर मानते हैं कि दर्शक बुद्धिमान हैं, जो एक डायरेक्टर द्वारा दर्शकों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है, जबकि ज्यादातर फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को आसान बनाने में विश्वास करते हैं.'
अंत में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'तकनीकी रूप से यह फिल्म मुख्यधारा के भारतीय सिनेमा के व्याकरण को फिर से लिखती है. साउंड डिजाइन दृश्यों को सजाता नहीं है, बल्कि उनका पीछा करता है. कैमरा देखता नहीं है, बल्कि शिकारी की तरह उसके चारों ओर घूमता है. यहां एक्शन तालियों के लिए कोरियोग्राफी नहीं है. यह देखने से उचित और बेहद बदसूरत है, जैसा कि असली हिंसा महसूस होनी चाहिए.'

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












