
धर्मेंद्र की पहली फैमिली ने किया हेमा मालिनी को इग्नोर, शोभा डे का दावा, बोलीं- वो चाहतीं तो...
AajTak
धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल, बॉबी देओल और हेमा मालिनी ने अलग-अलग प्रार्थना सभा कीं. इस पर शोभा डे ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि हेमा चाहतीं तो उस पल का फायदा उठा सकती थीं लेकिन उन्होंने दोनों फैमिलीज की गरिमा बनाए रखी.
दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के महान सितारे धर्मेंद्र का हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई के एक होटल में स्पेशल प्रेयर मीट रखी. उसी दिन हेमा मालिनी ने घर पर गीता पाठ किया और होटल वाले प्रेयर मीट में नहीं पहुंचीं. कुछ दिन बाद हेमा ने दिल्ली में प्रेयर मीट रखी, लेकिन सनी-बॉबी वहां नहीं आए.
इग्नोर हुई हेमा की फैमिली!
इस पूरे इंसीडेंट पर राइटर शोभा डे ने अपनी राय दी है. उन्होंने दावा किया कि हेमा मालिनी को प्रकाश कौर (धर्मेंद्र की पहली पत्नी) के परिवार ने पूरी तरह इग्नोर कर दिया. मोजो स्टोरी से बातचीत में शोभा डे ने कहा कि ऐसा लगता है कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के परिवार ने जानबूझकर अलग रखा.
शोभा डे ने कहा- ये हेमा मालिनी के लिए बहुत कठिन और दर्दनाक फैसला रहा होगा. उन्होंने अपने जीवन के 45 साल इस रिश्ते को दिए, उसे संजोया और उससे भावनात्मक रूप से जुड़ी रहीं. ऐसे में खुद को पूरी तरह अलग पाया जाना बेहद तकलीफदेह रहा होगा.
उन्होंने आगे कहा कि हेमा मालिनी की इस शादी से दो बेटियां हैं और ये सब उनके लिए गहरा आघात रहा होगा. इसके बावजूद हेमा ने अपनी पीड़ा को निजी रखा, किसी से अपना दर्द साझा नहीं किया. और जिस तरह से उन्होंने पब्लिक ट्रिब्यूट दिया, वो बेहद गरिमापूर्ण था. उन्होंने बहुत डिग्निटी के साथ सबकुछ किया.
हेमा ने बनाए रखी गरिमा

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.












