
'धुरंधर' से पहले इन फिल्मों में कास्टिंग को लेकर मुकेश छाबड़ा ने लूटी वाहवाही, इंडस्ट्री को दिए कई स्टार
AajTak
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर की स्टारकास्ट सभी को पसंद आई है. हर किरदार अपने-अपने रोल पर एक दम परफेक्ट बैठे हैं. फिल्म की कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने की है. जानिए इससे पहले किन फिल्मों में वो सितारों को कास्ट कर चुके हैं.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' की हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म की कमाई के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इससे ये साबित हो रहा है कि फिल्म की कहानी तो लोगों को पसंद आई ही साथ ही फिल्म के कैरेक्टर्स ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. जिन्हें तराशा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने.
आमतौर पर कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसके गाने, कहानी, एक्टर-एक्ट्रेस और विलेन की चर्चा की जाती है. लेकिन ये पहला ऐसा मौका है, जब फिल्म धुरंधर के कास्टिंग डायरेक्टर काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना फिल्म के कैरेक्टर्स भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. ऐसे में इसकी कास्टिंग डायरेक्टर की बात ना करना नाइंसाफी होगी.
पहले जानिए क्या होती है कास्टिंग? आसान शब्दों में बताया जाए तो एक कहानी (फिल्म) में कई तरह के किरदार होते हैं, उसके लिए डायरेक्टर और कहानी के मूड के मुताबिक कलाकारों को चुनना और उसे कहानी में मिलाना होता है. किस किरदार में कौन सा कलाकार एक दम सही बैठेगा इसे तय करना ही कास्टिंग कहलाती है और इस काम को करने वाला कास्टिंग डायरेक्टर होता है. फिल्म के सारे किरदार इन्हीं के तराशे हुए होते हैं.
कौन हैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा? दिल्ली के मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे मुकेश छाबड़ा के मां और पिता दोनों को फिल्मों का काफी शौक था. जब वो 11 साल के थे तो पिता ने उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के वर्कशॉप में भेजा था. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मुकेश थिएटर इन एजुकेशन कंपनी से जुड़े थे. जब वो 18 साल के हुए तो शाहरुख खान की 'दिल से' फिल्म का उनपर प्रभाव पड़ा और तय कर लिया कि उन्हें फिल्मी दुनिया में कदम रखना है.
मुकेश जब दिल्ली में NSD में थे तब वो डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के विज्ञापनों के लिए कलाकार तलाशते थे. ऐसा करते हुए वो उनकी फिल्मों में असिस्टेंट बन गए, जहां उन्होंने एक्टर्स को तलाश करना शुरू किया. थिएटर में एक्टिव रहे मुकेश दिल्ली से केवल पांच हजार रुपये लेकर 2005 में मुंबई पहुंचे थे.
करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में कास्टिंग कर चुके मुकेश छाबड़ा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से शोहरत हाथ लगी. ये कहना भी सही होगा कि इस फिल्म से ये तय हो गया कि फिल्म इंडस्ट्री को नए कलाकारों की जरूरत थी.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












