
मौत के वक्त Liam Payne के सिस्टम में थे 'पिंक कोकीन', रिपोर्ट में खुलासा, क्या है ये?
AajTak
सोमवार को यूएस मीडिया से सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि Liam Payne के शरीर में कई ड्रग्स थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 साल के लियम के शरीर में मौत के वक्त क्रैक कोकीन और methamphetamine जैसे खतरनाक ड्रग्स थे.
हॉलीवुड के जाने-माने सिंगर Liam Payne की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. बॉय बैंड वन डायरेक्शन के एक्स मेंबर रहे लियम के फैंस के लिए इस बात पर विश्वास करना बेहद मुश्किल था कि अब सिंगर इस दुनिया में नहीं हैं. अर्जेंटीना, ब्यूनस आयर्स से गिरकर लियम पेन की मौत हुई थी. इसके बाद से सभी के मन में सवाल था कि आखिर लियम कैसे यूं अचानक दुनिया छोड़ गए. अब उनकी टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट सामने आ गई है.
सिंगर के शरीर में मिले खतरनाक ड्रग्स
सोमवार को यूएस मीडिया से सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि लियम पेन के शरीर में कई ड्रग्स थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 साल के लियम के शरीर में मौत के वक्त क्रैक कोकीन और methamphetamine जैसे खतरनाक ड्रग्स थे. एबीसी न्यूज और टीएमजी के मुताबिक, 'पिंक कोकीन' कहलाने वाले ड्रग्स का मिक्सचर सिंगर की ऑटाप्सी में मिला है. 'पिंक कोकीन', methamphetamine, ketamine और MDMA का मिश्रण होता है. इसके अलावा लियम के सिस्टम में benzodiazepine ड्रग मिलने की बात भी कही गई है.
Liam Payne अर्जेंटीना की ट्रिप पर गए हुए थे. यहां ब्यूनस आयर्स के एक होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई. बताया गया था कि मौत से पहले सिंगर नशे की हालत में थे. ब्यूनस आयर्स के होटल के स्टाफ ने इमरजेंसी सर्विस को कई बार फोन किया था. इस दौरान स्टाफ ने बताया था कि तीसरी मंजिल पर ठहरा कोई गेस्ट ड्रग्स और शराब के नशे में होटल का कमरा तहस-नहस कर रहा है.
इस मामले के अभियोजक का कहना है कि लियम के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला है कि होटल रूम की बालकनी से गिरने के वक्त वो अकेले थे. वो ड्रग्स के नशे में चूर थे. उन्होंने ये कहा कि बालकनी से गिरने के बाद लियम के शरीर पर कई जगह चोटें लगी थीं और उन्हें इंटरनल और एक्सटर्नल हैमरेज भी हुआ था. सिंगर की मौत के बाद होटल के कमरे की फोटोज सामने आई थीं, जिनमें टेबल पर कोकीन पाउडर देखा जा सकता था. कमरे में रखे टेलीविजन की स्क्रीन टूटी हुई देखी जा सकती थी.
कौन थे लियम पेन?













