
मोहसिन और शिवांगी से पहले टीवी की इन जोड़ियों को टूटता देख फैन्स के हाथ लगी थी निराशा
AajTak
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सफर खत्म होने जा रहा है. मेकर्स ने शो का बड़ा ट्विस्ट देने का फैसला लिया है. हाल ही में मोहसिन खान ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है. फैन्स नायरा और कार्तिक की इस जोड़ी को टूटता देख काफी निराश और हैरान हैं. टीवी पर ऐसी कई जोड़ियां रही हैं, जिन्हें टूटते देख फैन्स के हाथ केवल निराशा लगी है.
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सफर खत्म होने जा रहा है. मेकर्स ने शो को बड़ा ट्विस्ट देने का फैसला लिया है. हाल ही में मोहसिन खान ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है. फैन्स नायरा और कार्तिक की इस जोड़ी को टूटता देख काफी निराश और हैरान हैं. टीवी पर ऐसी कई जोड़ियां रही हैं, जिन्हें टूटते देख फैन्स के हाथ केवल निराशा लगी है.
इन जोड़ियों में मोहसिन खान-शिवांगी जोशी, सुरभि चांदना-नकुल मेहता, सुरभि चांदना-शरद मल्होत्रा, हिना खान-करण मेहरा, पार्थ समथान-एरिका फर्नांडिस की जोड़ी का नाम भी शामिल है, जिन्हें टूटता देख फैन्स परेशान हुए.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












