मॉस्को में भारत और तालिबान के बीच हुई बात, अफगानिस्तान मसले पर रूस ने बुलाई थी बैठक
AajTak
अफगानिस्तान मसले पर रूस की बुलाई बैठक में तालिबान और भारत के बीच बातचीत हुई. पिछले महीने अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार की घोषणा होने के बाद तालिबान और भारत के बीच ये पहली बैठक थी.
अफगानिस्तान मसले पर मॉस्को फॉर्मेट में बुलाई रूस की मीटिंग में तालिबान और भारत के बीच बातचीत हुई. अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार में डिप्टी पीएम अब्दुल सलाम हनफी के नेतृत्व वाले तालिबानी प्रतिनिधिमंडल से भारत के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुलाकात की.
सुर्ख लिपस्टिक, गहरा काजल, पैरों में घुंघरू और नकली छातियां...मैं रोज इस मेकअप के साथ नाचता. जब उम्र बढ़ी तो मालिक ने मुझे नए 'कमउम्र' लड़के से रिप्लेस कर दिया. अब मेरे पास न काम है, न मर्दों की महफिल में नाचने के अलावा कोई दूसरा हुनर. इतने साल 'बच्चा बरीश' रहते हुए अच्छा खाने-पीने की आदत लग गई थी. अब वो भी नसीब नहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली का भव्य आयोजन किया जिसमें सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिक शामिल हुए. बाइडेन ने पारंपरिक दीया जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी. व्हाइट हाउस में इस आयोजन से भारतीय समुदाय का सम्मान और योगदान सुनिश्चित हुआ.