
मैरिज एनिवर्सरी के लिए पुलिसकर्मी की अजीब अर्जी, लिखा- 'पश्चताप दिवस' की छुट्टी देने की कृपा करें
AajTak
Amravati Policeman Leave Application: पुलिसकर्मी का अजीबो गरीब आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इस अर्जी को चटखारे ले-लेकर शेयर कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए अनोखी अर्जी दी है. थानेदार को मराठी भाषा में दिया गया यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल इस मामले में आवेदनकर्ता या दूसरे पुलिस अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.
दरसअल, जिले के मंगरुल दस्तगीर थाने के एक पुलिस कर्मचारी ने सोमवार यानी 28 मार्च को अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए थाना प्रभारी को छुट्टी का एक आवदेन दिया. इसमें लिखा कि उसे 27 मार्च की साप्ताहिक छुट्टी की जगह 29 मार्च को शादी की सालगिरह पर छुट्टी दे दी जाए.
मराठी भाषा में लिखे इस छुट्टी के आवेदन में चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मी ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी (Marriage Anniversary) को 'पश्चताप दिवस' का नाम दिया है. अंग्रेजी में इसे Repentance day कह सकते हैं.
जाहिर-सी बात है कि पुलिसकर्मी की यह अर्जी अब पूरे जिले के पुलिस महकमे समेत सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बन गई है. 'पश्चताप दिवस' सिर्फ इन दो शब्दों की वजह से इसे चटखारे लेते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. साथ ही एक जिले से निकलकर अब यह एप्लीकेशन इतनी वायरल हुई है कि प्रदेश के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर तक पहुंच गई है.
इस मामले में अब तक आवेदनकर्ता पुलिसकर्मी या फिर पुलिस विभाग के आला अफसरों को कोई बयान नहीं आया है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि थाना प्रभारी ने इस अर्जी को पढ़ने के बाद अपने मातहत को छुट्टी दी होगी या नहीं.
इससे पहले, मध्य प्रदेश के एक पुलिसकर्मी दिलीप अहिरवार की छुट्टी का आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने साले की शादी के लिए छुट्टी मांगी थी. थाना प्रभारी को दिए एप्लीकेशन में कॉन्स्टेबल ने लिखा था, ''मुझे साले की शादी में जाना अति आवश्यक है. पत्नी ने धमकी दी है कि अगर भाई की शादी में नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.'' हालांकि, इस पत्र के वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को अनुशासनहीनता के आरोप में आवेदनकर्ता पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.






