
मैथ्स के एक सवाल की वजह से दो घंटा देरी से उड़ी फ्लाइट, इकोनॉमिस्ट की रियल स्टोरी हुई वायरल
AajTak
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान लोगों पर मनोरंजन के अलग-अलग साधन होते हैं, लेकिन फ्लाइट में सवार इकोनॉमिस्ट ने जब सफर काटने के लिए मैथ्स का एक सवाल हल करना शुरू किया, तो बड़ी परेशानी खड़ी हो गई.
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान लोगों पर मनोरंजन के अलग-अलग साधन होते हैं, लेकिन फ्लाइट में सवार इकोनॉमिस्ट ने जब सफर काटने के लिए मैथ्स का एक सवाल हल करना शुरू किया, तो बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. उनके बगल की सीट पर बैठी महिला ने क्रू मेंबर से ऐसी शिकायत की, जिसकी वजह से फ्लाइट को मजबूरन दो घंटे देरी से उड़ान भरनी पड़ी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के एसोसिएट प्रोफेसर गुइडो मेन्जिओ के साथ 2016 में हुई एक हैरान करने वाली घटना वायरल हो रही है. The Indigo Papillon-Online School of Metaphysics ने ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि 'यदि स्कूल में मैथ्स पर ध्यान दिया होता, तो ये इतना भयानक नहीं होता.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) इस कैप्शन के बाद कहानी शेयर करते हुए बताया गया है कि प्रोफेसर एयर विसकॉन्सिन की फ्लाइट से फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क जा रहे थे. उन्हें कनाडा के ओंटेरियो की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में स्पीच देनी थी, लेकिन फ्लाइट में एक महिला यात्री की गलतफहमी की वजह से पूरी फ्लाइट लेट हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












