
मैडोना ने किया था मलाइका के 'मुन्नी बदनाम है' पर डांस, कंपोजर ललित ने किया खुलासा
AajTak
हाल ही में मुन्नी बदनाम हुई गाने को इंग्लैंड के स्कूल्स के नए म्यूजिक करिकुलम में जोड़ा गया है. इस बात को लेकर मलाइका अरोड़ा ने खुशी जाहिर की थी और अब म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने अपने इस गाने को लेकर खुशी जताई है. ललित पंडित ने बताया कि हॉलीवुड सिंगर मैडोना को भी ये गाना बेहद पसंद है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की साल 2010 में आई फिल्म दबंग को कई कारणों से याद किया जाता है. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक सभी फैंस को खूब पसंद आया था और ये सुपरहिट फिल्म रही थी. फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर मुन्नी बदनाम हुई में परफॉर्म किया था, जिसके चर्चे दूर-दूर तक आज भी हो रहे हैं. मैडोना ने किया था मुन्नी बदनाम पर डांसMore Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












