
मुश्किल में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, तलाक के बाद पत्नी ने मांगा खर्च, मिला नोटिस
AajTak
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पत्नी ज्योति सिंह ने उनके खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया है. इस मामले में फैमिली कोर्ट की जज ने उन्हें 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है.
भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर पवन सिंह मुश्किल में पड़ गए हैं. पवन को बलिया जिले की स्थानिय अदालत ने पेश होने के निर्देश दिए हैं. पत्नी ज्योति सिंह के लगाए आरोपों के खिलाफ पवन सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए 5 नवंबर की तारीख दी गई है. ज्योति ने पवन से भरण-पोषण की मांग करते हुए अदालत में अर्जी दी थी.
पवन सिंह को मिला नोटिस
ज्योति ने 22 अप्रैल को बलिया जिले की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी. अर्जी में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए एक मुकदमा दायर किया था. ज्योति के वकील पीयूष सिंह ने बताया कि फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है. इससे पहले जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को बीते 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन किसी कारण से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाए.
कई बार टाल चुके हैं पेशी
मामले को देखते हुए जज ने पवन को इसके बाद 7 जुलाई और 1 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया. लेकिन उन बीते दिनों भी पवन सिंह कोर्ट के नोटिस के बावजूद जज के सामने पेश नहीं हुए. अब ये चौथी बार है जब उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे मामले पर पवन सिंह की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार माना जाता है. वो ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं, बल्कि सिंगर, म्यूजिक कम्पोजर, स्टेज पर्फॉर्मर और पॉपुलर मीडिया पर्सनैलिटी में गिने जाते हैं. पवन अपनी भोजपुरी फिल्मों और गाने के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं. ज्योति पवन सिंह की दूसरी पत्नी है. इससे पहले 2014 में उनकी शादी प्रिया कुमारी से हुई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











