
'मुझे तो लैंडिंग आती ही नहीं', उड़ती फ्लाइट के पायलट की बात से मचा हड़कंप
AajTak
कल्पना कीजिए कि आप एक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. अचानक कॉकपिट से पायलट बाहर आता है और यात्रियों से कहता है कि उसे विमान को लैंड करने की ट्रेनिंग नहीं मिली है. ऐसे में यात्रियों की हालत कैसी होगी? फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा होगा? इसी अनुभव को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया.
कल्पना कीजिए कि आप एक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. अचानक कॉकपिट से पायलट बाहर आता है और यात्रियों से कहता है कि उसे विमान को लैंड करने की ट्रेनिंग नहीं मिली है. ऐसे में यात्रियों की हालत कैसी होगी? फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा होगा? इसी अनुभव को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया.
यात्री ने लिखा कि उसने 8 अगस्त को पोर्टलैंड से जैक्सन होल के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन अचानक उसे पता चला कि पायलट को यह नहीं पता कि विमान को कैसे लैंड करना है.
पायलट को प्लेन लैंड करना नहीं आता?
वह आगे बताते हैं कि पायलट ने फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों से कहा कि वह जैक्सन होल में फ्लाइट को लैंड करने में सक्षम नहीं है.हमें अपनी फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी, यूटा की ओर डायवर्ट करना होगा. हम आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे.
देखें पोस्ट
3 घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












