
'मुझे अब्यूसर अंकल बुलाते हैं GenZ', भूल चुके हैं मेरे गाने', क्यों बोले सिंगर शान
AajTak
शान की क्लिप वायरल होने के बाद से उन्हें जेनZ अब्यूसर अंकल के रूप में जानने लगी है. ऐसा खुद शान का कहना है. वो बताते हैं कि ये जेनरेशन उनके गाने भूल चुकी है. उन्हें सिर्फ वो गाली देने वाली वो वायरल क्लिप याद है, जो कि बेहद दुखद है. क्या थी पूरी शान ने बताया.
प्लेबैक सिंगर शान अपने गाए गानों के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन अब वो अपने गाली-गलौच की आदत से जाने जाते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद शान का मानना है. उनका कहना है कि जेनZ उन्हें 'अब्यूसर अंकल' कहती है. लॉकडाउन के दिनों में, जब सब लोग लगातार सोशल मीडिया पर स्क्रोल कर रहे थे, उसी समय शान की इंस्टाग्राम लाइव का एक पल बहुत वायरल हो गया.
लेकिन जिस तरह से उन्होंने सोचा था, वैसा नहीं हुआ. फैंस के साथ एक आम बातचीत अचानक ऐसा मीम बन गई, जो आज तक उनका पीछा करता है.
क्यों दी थी गाली?
माशेबल से बातचीत में शान ने बताया कि ये मशहूर क्लिप कैसे बनी. उन्होंने कहा- मैं कमेंट्स पढ़ रहा था, और मैंने अपनी ऐनक नहीं पहनी थी. मुझे ये नहीं पता था कि लोग कमेंट्स में एक-दूसरे को गालियां भी देते हैं. जब मैं कमेंट्स पढ़ रहा था, तो एक में लिखा था, ‘अबे ए #@$&’. मैंने वो पढ़ दिया, और किसी ने उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली, जिससे वो मीम बन गया.
बच्चों के दोस्त करते हैं सवाल
इंटरनेट ने इस क्लिप को हाथों-हाथ ले लिया और शान ट्रेंड करने लगे. लेकिन अपनी आवाज के लिए नहीं, बल्कि उस एक पल के लिए. शान कहते हैं- अब वो मीम मेरी पहचान बन गई है. आजकल के बच्चे और यंग मिलेनियल्स मुझे गायक के तौर पर नहीं, बल्कि उस गाली वाले मीम से जानते हैं. यहां तक कि मेरे बच्चों के दोस्त भी जब मुझे देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं — अरे, ये तुम्हारे पापा हैं? जब उन्हें बताया जाता है कि हां, ये सिंगर शान हैं, तो वे मानते नहीं, और वो मीम दिखाते हैं.

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











