
'मुगल काल के निशान मिटाने के लिए बदले जाएं जगहों के नाम', BJP विधायक ने सरकार से की मांग
AajTak
सांगली में जाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पडलकर ने कहा,
भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुछ शहरों और गांवों के नाम बदलने की मांग की ताकि मुगल काल के निशान मिटाए जा सकें, और इन स्थानों के मूल नामों को बहाल करने का आह्वान किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर खानपुर शहर का नाम बदलकर भवानीपुर करने का अनुरोध करेंगे.
सांगली में जाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पडलकर ने कहा, "इसी तरह, जाट तालुका के सुल्तान गाडे गांव और उमाडी गांव के नाम भी बदले जाने चाहिए. जहां भी मुगल काल के निशान हैं, उन नामों को मिटा दिया जाना चाहिए और पहले के नामों को बहाल किया जाना चाहिए."
खानपुर में एक महादेव मंदिर में नंदी की मूर्ति के कथित अपमान की पृष्ठभूमि में यह मांग की गई है.
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि 'सर्व धर्म समभाव' (सभी धर्म समान हैं) की अवधारणा भ्रामक है और हिंदुओं पर थोपी गई है. उन्होंने कहा, "हिंदुओं को 'सर्व धर्म समभाव' नशे की गोली की तरह खिलाया गया है. हिंदुओं को इससे बाहर आना चाहिए. ऐसा क्यों है कि केवल हिंदुओं से ही इसका पालन करने की अपेक्षा की जाती है?"
पहलगाम आतंकी हमले पर पडलकर ने कहा, "अगर हिंदू और मुसलमान वास्तव में भाईचारे का रिश्ता साझा करते हैं, तो हिंदुओं को उनके धर्म के बारे में पूछे जाने पर क्यों निशाना बनाया गया और गोली मार दी गई? इस्लामी आयतों के पाठ के बाद भी, कुछ पीड़ितों को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और फिर गोली मार दी गई. यह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे के पीछे के झूठ को दर्शाता है."

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










