
मुकेश अंबानी अपने 66वें जन्मदिन पर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर... बेटे संग की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद
AajTak
अंबानी फैमिली की धर्म में गहरी आस्था है और वे किसी भी शुभअवसर पर मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं. किसी शादी समारोह, किसी बिजनेस डील या फिर कोई भी नया काम शुरू होता है, तो न केवल मुकेश अंबानी बल्कि पूरा परिवार एक साथ अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचता है.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Asia's Richest Person) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार 19 अप्रैल को 66 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Birthday) मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इस दौरान अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी पिता के साथ मंदिर में गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंचे. सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करते हुए मुकेश अंबानी का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंबानी फैमिली की धर्म में गहरी आस्था है और वे किसी भी शुभअवसर पर मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सिद्धिवानायक मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अंबानी गणपति बप्पा का प्रसाद चढ़ा रहे हैं और हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रहे हैं. इसके बाद मंदिर के पुजारी मुकेश अंबानी को तिलक लगाते हैं और उन्हें नीले रंग का पटका भी पहनाते हैं. अंबानी फैमिली (Ambani Family) में किसी शादी समारोह, किसी बिजनेस डील या फिर कोई भी नया काम शुरू होता है, तो न केवल मुकेश अंबानी बल्कि पूरा परिवार एक साथ अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचता है.
अलग-अलग मंदिरों में पहुंचते हैं अंबानी रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) को इस साल फरवरी में भी सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में पूजा करते हुए देखा गया था. वहीं इससे पिछले साल भी अंबानी श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की रोका सेरेमनी भी श्रीनाथजी मंदिर में ही हुई थी और पूरी फैमिली यहां जुटी थी. मुकेश अंबानी के अलावा बीते कुछ महीनों में अनंत अंबानी (Anant Ambani) को भी अलग-अलग मंदिरों में पूजा करते देखा गया है. इसके अलावा बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग से पहले Nita Ambani को पूजा करते हुए देखा गया था.
1957 में यमन में हुआ था जन्म देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जन्म 19 अप्रैल 1957 को भारत के बाहर यमन में हुआ था. एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर काबिज मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ग्रुप लगातार नए आयाम छू रहा है. RIL का मार्केट कैप इस समय 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और इस हिसाब से ये दुनिया की सबसे मूल्यवान 50 कंपनियों में शामिल है.
इतनी है मुकेश अंबानी की नेटवर्थ Forbe's रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 84.4 अरब डॉलर है. हाल ही में फोर्ब्स ने 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट (Forbe's 2023 Billionaires) जारी की थी और इसमें एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) के सिर सजा था. उन्होंने साल 1981 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी का कारोबार में हाथ बंटाने के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ रिलायंस ग्रुप में एंट्री ली थी.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








