
मुंबई में किराए के घर में रहते हैं अनुपम खेर, मगर शिमला में मां के लिए खरीदा एक घर
AajTak
अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा- मुंबई में मेरा खुद का घर भी नहीं है. मैं किराए के घर में रहता हूं. 4-5 साल पहले मैंने डिसाइड किया कि मैं कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदूंगा. मैंने केवल 4 साल पहले शिमला में एक घर अपनी मां के लिए खरीदा है.
एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने इस सब के लिए बहुत मेहनत की है. अनुपम की एक्टिंग भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम मुंबई में किराए के घर में रहते हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में खुलासा किया कि मुंबई में वो जिस फ्लैट में रहते हैं वो उनका खुद का नहीं है. वो किराए का घर है. उन्होंने आज तक केवल एक प्रॉपर्टी खरीदी है शिमला में अपनी मां दुलारी के लिए.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












