
मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़... 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार
AajTak
राजस्व खुफिया निदेशालय ने सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को 300 कैप्सूल में 6 किलोग्राम से अधिक कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया.
राजस्व खुफिया निदेशालय ने सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को 300 कैप्सूल में 6 किलोग्राम से अधिक कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. बरामद कैप्सूल की अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि कैप्सूल ओरियो बिस्कुट के छह डिब्बों और चॉकलेट के तीन डिब्बों में भरे हुए थे. भारतीय नागरिक महिला को दोहा से हवाई अड्डे पर उतरने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रोक लिया. जहां उसके सामान की जांच करने पर दो डिब्बे मिले.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद, 10 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त
इस दौरान कुल 6.261 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये है. इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया.
इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 120 बोतल कोडीन सिरप रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में दो कर्नाटक राज्य के थे. जब्त की गई सिरप की कीमत 27000 रुपये बताई गई थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ सुर्वे (34), लिंगराज अपारे अलगुद (40) और इरफान उर्फ मोहसिन इब्राहिम सैय्यद (34) के रूप में हुई थी.
अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत और उसके संभावित ग्राहकों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










