
मिस शिमला रह चुकी हैं बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक, किन्नर बहू से मिली पहचान
AajTak
रुबीना दिलैक टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं. रुबीना के बिग बॉस 14 में आने के बाद उनके चर्चे और ज्यादा बढ़ गए हैं. रुबीना बिग बॉस के घर में अपनी शादी को दूसरा मौका देने के लिए पति अभिनव शुक्ला संग आई थीं. हालांकि उनका गेम इतना दमदार रहा कि शो जीत गईं.
रुबीना दिलैक टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं. रुबीना के बिग बॉस 14 में आने के बाद उनके चर्चे और ज्यादा बढ़ गए हैं. रुबीना बिग बॉस के घर में अपनी शादी को दूसरा मौका देने के लिए पति अभिनव शुक्ला संग आई थीं. हालांकि उनका गेम इतना दमदार रहा कि शो जीत गईं. रुबीना में अपने बिग बॉस के सफर की शुरुआत काफी सही की थी. शुरुआती दिनों में रुबीना की दोस्ती जैस्मिन भसीन से हुई थी, जो बाद में बिगड़ी. शो में राहुल वैद्य और रुबीना के बीच हमेशा ठनी रही. इसके अलावा उनकी खूब बहस और लड़ाईयां भी हुईं, लेकिन रुबीना ने कभी भी हार नहीं बनी.More Related News













