
मिस यूनीवर्स क्या बनी हरनाज तो जैसे बिल्कुल ही बदल गईं! 'भाई' दारा का दर्द
AajTak
2017 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद दारा सिंह खुराना बॉलीवुड फिल्मों में अपने डेब्यू के इंतजार में हैं. हालांकि कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई उपासना सिंह की पंजाबी फिल्म भाई जी कुट्टन में उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने का मौका मिला. इस फिल्म में दारा ने मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधू के साथ स्क्रीन शेयर की है.
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की इस फिल्म से कई विवाद भी जुड़ चुके हैं. दरअसल फिल्म की प्रोड्यूसर उपासना सिंह ने हरनाज पर आरोप लगाया है कि फिल्म प्रमोशन के दौरान हरनाज ने कोई सपोर्ट नहीं किया. यहां तक कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने फिल्म से जुड़े सभी कास्ट से दूरी बना ली है. aajtak.in से इस कंट्रोवर्सी पर दारा ने विस्तार से बात की और हरनाज के खुद से मुंह मोड़ लेने से वे दुखी भी नजर आए. हरनाज ने इन सब मुद्दों पर अभी चुप्पी साध रखी है और बार-बार संपर्क के बावजूद उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. फिलहाल पढ़िए दारा की जुबानी उनके और हरनाज के बने और फिर बिगड़े रिश्ते की कहानी.
शूटिंग के दौरान मेरी और हरनाज की बॉन्डिंग काफी गहरी हो गई थी. लेकिन प्रमोशन के दौरान जो उन्होंने किया है, वो हर्ट करता है. हालांकि अभी तक किसी ने हरनाज का पक्ष नहीं सुना है. पता नहीं उन्होंने क्यों इस फिल्म से दूरी बना ली है. हो सकता है उनकी कोई जायज समस्या रही हो लेकिन उन्हें यह बात पहुंचानी तो चाहिए थी. उनका रवैया थोड़ा गैरपेशेवर था. हरनाज की मौजूदगी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी फायदेमंद हो सकती थी. एक एक्टर के न जुड़ने से फिल्म को नुकसान तो होता ही है.
Goodbye Trailer Release: परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर में छाए अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर करेंगे सरप्राइज
जब मिस इंडिया बनने मुंबई आईँ हरनाज
हमें बहुत बुरा लगा, जब हरनाज ने अचानक से रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया. ऐसा लगता है कि ये वो हरनाज है ही नहीं, जिसे हम सेट पर जानते थे. उनके साथ कितने दिन बिताए हैं और शूटिंग को काफी इंजॉय किया करते थे. मेरी हरनाज की बॉन्डिंग इसलिए भी स्पेशल थी कि मैं मिस्टर इंडिया बन चुका था. वो इस फील्ड पर ट्राई करने जा रही थीं. उन्होंने मिस पंजाब का ब्यूटी पैजेंट जीता था. वो बताती थीं कि मैं मुंबई आना चाहती हूं और मुझे मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करना है. आप बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए. मैं ट्रेनिंग, पब्लिसिटी को लेकर जो गाइड कर सकता था, मैंने किया. इंटरनेशनल पैजेंट पर आप जब जाते हैं, तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. किस एक्ट पर फोकस करना चाहिए. बहुत कुछ समझाया और बताया था. हम दोनों ही हेल्दी खाने के बहुत शौकीन थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











