
मिस इंडिया 2024 बनीं, अब मिस वर्ल्ड बनने के सपने देख रहीं निकिता पोरवाल, करेंगी बॉलीवुड में काम
AajTak
जीत की फीलिंग बताते हुए निकिता पोरवाल ने कहा- एमपी की बेटी से भारत की बहू वाली फीलिंग आ रही है. अब बड़ी जिम्मेदारी मेरे सिर पर आ गई है. अब वर्ल्ड स्टेज पर जाकर मुझे भारत को रिप्रेजेंट करना है. कुछ चुनौतियां भी आई जिन्हें मैंने खूबसूरती से फेस किया. निकिता ने आगे की जर्नी के लिए फैंस का सपोर्ट मांगा.
फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर मध्यप्रदेश की निकिता पोरवाल बनी हैं. निकिता मॉडल होने के साथ-साथ आर्टिस्ट भी हैं. उनका पहला प्यार थिएटर है. 2022 की श्री रामलीला में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 60 प्ले में परफॉर्म कर चुकी हैं.
जीत पर क्या बोलीं निकिता?
सास बहू और बेटियां संग बातचीत में निकिता ने अपनी आगे की जर्नी पर बात की. उन्होंने कहा- किसी चीज तो शिद्दत से चाहो तो कायनात उसे मिलाने में एक हो जाती है. कायनात तो मैंने देखी नहीं. लेकिन ये जाना कि एक मां उसके लिए दुनिया से लड़ जाती है. मैं अपनी मम्मी की वजह से यहां खड़ी हूं. पूरी उज्जैन की जनता का मुझे सपोर्ट है.
जीत की फीलिंग बताते हुए निकिता ने कहा- एमपी की बेटी से भारत की बहू वाली फीलिंग आ रही है. अब बड़ी जिम्मेदारी मेरे सिर पर आ गई है. अब वर्ल्ड स्टेज पर जाकर मुझे भारत को रिप्रेजेंट करना है. कुछ चुनौतियां भी आई जिन्हें मैंने खूबसूरती से फेस किया. निकिता ने आगे की जर्नी के लिए फैंस का सपोर्ट मांगा.
बॉलीवुड में काम करेंगी निकिता
निकिता ने बताया उन्होंने रंगमंच की दुनिया से अपने सफर की शुरुआत की थी. इसलिए उनकी ये जर्नी एक्टिंग तक जाएगी. उन्हें कैमरा पर बहुत काम करना है. वो कहती हैं- अभी मुझे मिस वर्ल्ड का खिताब चाहिए. फिर मुझे बहुत सारी फिल्में करनी हैं. बहुत सारा लिखना है. बहुत से लोगों ने मुझमें पोटेंशियल देखना शुरू किया है. 7 साल मैंने थियेटर में दिए हैं. निकिता ने बताया वो रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहती हैं. उनके फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










