
मास्क न लगाने पर ट्रोल हुईं प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, पति आनंद ने दिया ये जवाब
AajTak
आनंद आहूजा ने सोनम संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने बिना वक्त लगाए, प्रेग्नेंट सोनम कपूर को मास्क न लगाने को लेकर कॉमेंट किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की बात फैन्स को बताई थी. यह खुशखबरी दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए दी थी. इसके बाद दोनों की कई मशी फोटोज सामने आईं, जिसमें दोनों ही एक इवेंट के लिए तैयार हुए नजर आए. इवेंट में सोनम कपूर, पति आनंद अहूजा का हाथ थामे एंट्री ले रही थीं. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियोज एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
यूजर ने किया सोनम को ट्रोल हाल ही में आनंद ने सोनम संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने बिना वक्त लगाए, प्रेग्नेंट सोनम कपूर को मास्क न लगाने को लेकर कॉमेंट किया. यूजर ने लिखा, "सोनम कपूर आप मास्क पहनो, क्योंकि आप प्रेग्नेंट हो, इसलिए केयरफुल रहो. कोविड अभी भी फैल रहा है." आनंद ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नजर आ रहे हैं.
फोटो में देखा जा सकता है कि सोनम कपूर ने ब्लू सूट और व्हाइट फिट टॉप पहना हुआ है. इस आउटफिट में वह बेहद ही क्यूट लग रही हैं. इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हुए थे. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. वहीं, आनंद अहूजा बेहद ही डैपर स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
बधाई हो! मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज
आनंद अहूजा ने जैसे ही यूजर का यह कॉमेंट देखा, उन्होंने रिप्लाई किया, "हां उन्होंने पहना हुआ था. बस जब वह एंटर होने वाली थीं तब उन्होंने निकाल दिया था. जब वह अंदर गईं तो उन्होंने दोबारा पहन लिया था." इसके साथ ही आनंद ने नमस्ते वाली इमोजी भी बनाई. सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने जब प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी तो उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि चार हाथ. तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं. दो दिल. जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हर रास्ते में. हमारा परिवार, जो तुमपर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे. हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











