
मार्च के पहले 5 दिन में मोदी सरकार के लिए आईं 5 अच्छी खबरें, लेकिन असली कमाल तो ये होगा!
AajTak
आर्थिक मोर्चे पर मार्च के महीने में अब तक एक के बाद एक कई अच्छी खबरें आई हैं. फरवरी महीने के आखिरी दिन 29 तारीख को जीडीपी के आंकड़े आए, जिसने सबको चौंका दिया. क्योंकि सभी अनुमान को पीछे छोड़ते हुए तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रही.
भारतीय अर्थव्यवस्था ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से विकास करके सभी को हैरान कर दिया है. जुलाई-सितंबर के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आई तेजी भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) की निरंतरता की तरफ इशारा कर रही है. इसके बाद अनुमान जताया जाने लगा है कि मौजूदा तिमाही यानी जनवरी-मार्च में भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार जारी है. इस अनुमान का आधार जनवरी और फरवरी में आए आर्थिक इंडिकेटर्स की ग्रोथ के आंकड़े हैं. इनमें वाहन बिक्री और GST कलेक्शन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर तक की तेज ग्रोथ शामिल है.
कारों की बिक्री ने किया कमाल! जनवरी 2023 से कार बाजार ने ऐसा फर्राटा लगाना शुरु किया है कि भारत में बीते 14 महीनों से हर बार मंथली सेल का नया रिकॉर्ड बन रहा है. बीते महीने अब तक की सबसे ज्यादा फरवरी सेल का कीर्तिमान बना जो ऑल टाइम हाई के मामले में भी तीसरा सबसे शानदार महीना बन गया है. बीते महीने कारों की बिक्री फरवरी 2023 के 3,35,324 से 11.3 फीसदी बढ़कर 3,73,177 यूनिट्स पर पहुंच गई.
ऐसे में किसी भी फरवरी में अबतक की सबसे ज्यादा कारों को बेचने का फरवरी 2023 का रिकॉर्ड फरवरी 2024 ने तोड़ दिया है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी डबल डिजिट में दर्ज की जा रही है. ऐसे में इस साल जनवरी के 3,94,500 यूनिट्स और अक्टूबर 2023 के 3,91,811 यूनिट्स के मुकाबले ये किसी महीने में अब तक हुई तीसरी सबसे बड़ी बिक्री है.
यह भी पढ़ें: राधिका के पिता का ये है बिजनेस, जानिए मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर कौन?
रिटेल बिक्री कम रहने से घटेगी वेटिंग! इस बार फरवरी में कारों की रिटेल बिक्री में बीते साल की फरवरी के मुकाबले 11.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि ये तेजी इतनी नहीं थी कि कंपनियों से डीलर्स को भेजे जाने वाले वाहनों से आगे निकल सके. ऐसे में होलसेल बिक्री के मुकाबले इस साल फरवरी में रिटेल बिक्री थोक बिक्री के मुकाबले करीब 40 हजार यूनिट्स कम रही है. फरवरी 2023 में जहां 3,01,900 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं फरवरी 2024 में 3,35,900 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
इस तरह बीते महीने थोक बिक्री यानी कंपनियों द्वारा डीलर्स को भेजी जाने वाली कारों की संख्या रिटेल बिक्री के मुकाबले 40 हजार यूनिट्स ज्यादा रही है. ये कारों डीलर्स के स्टॉक में शामिल हो गई है. इससे अब डीलर्स के पास 25-26 दिनों का स्टॉक मौजूद है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












