
मामा Govinda का नाम सुनकर रो पड़े Krushna Abhishek, बोले- चाहता हूं बच्चे उनके साथ खेलें
AajTak
द कपिल शर्मा शो में सपना का रोल निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. कृष्णा को उनके कॉमिक करियर के साथ-साथ मामा गोविंदा के साथ लड़ाई के लिए भी जाना जाता है. कई सालों पहले कृष्णा और गोविंदा के बीच निजी लड़ाई के चलते बातचीत बंद हो गई थी. इसके बाद शुरू हुआ मीडिया में दोनों की बयानबाजी का सिलसिला. अब कृष्णा अभिषेक ने अपने नए इंटरव्यू में कहा है कि वह मामा गोविंदा को बहुत मिस करते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












