
मां के दूध से बच्चों में पहुंच रहा कीटनाशक! नॉनवेज खाने पर रिस्क ज्यादा, बचने के लिए करें ये काम
AajTak
लखनऊ में डॉक्टरों ने रिसर्च में मांसाहारी और शाकाहारी भोजन करने वाली गर्भवती महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में कीटनाशक पाए. डॉक्टरों ने बताया कि ये कीटनाशक मां के दूध के जरिए नवजात शिशुओं के अंदर भी चले जाते हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिसर्च के दौरान गर्भवती महिलाओं के दूध में कीटनाशक पाया गया. यह रिसर्च लखनऊ के केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति अस्पताल के डॉक्टरों ने की थी. यह जानने के लिए कि क्या मांसाहार और शाकाहार का सेवन करने वाली गर्भवती महिलाओं के स्तन में कीटनाशक मौजूद होता है या नहीं, इसके लिए मैरी क्वीन अस्पताल में भर्ती 130 शाकाहारी और मांसाहारी भोजन करने वाली गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन किया गया.
स्टडी में मिले चौंकाने वाले नतीजे
एनवायरमेंटल रिसर्च जनरल में प्रकाशित इस अध्ययन में प्रोफसर सुजाता देव, डॉक्टर अब्बास अली मेहंदी और डॉक्टर नैना द्विवेदी शामिल थीं. वहीं, डॉक्टर सुजाता ने बताया कि मांसाहारी भोजन का सेवन करने वाली महिलाओं की तुलना में शाकाहारी भोजन का सेवन करने वाली महिलाओं के दूध में कम कीटनाशक पाए गए. लेकिन शाकाहारी महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में भी कीटनाशक पाए गए हैं और दूध में कीटनाशक पाए जाने के पीछे खाने की चीजों की खेती के दौरान कीटनाशक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल बताया गया.
उन्होंने कहा कि फसलों में तरह-तरह के पेस्टीसाइड और केमिकल्स डाले जाते हैं जिसकी वजह से शाकाहार का सेवन करने वाली मां के दूध में कीटनाशक पाए जा रहे हैं जो मां का दूध पीने पर नवजात शिशु के शरीर में भी चले जाते हैं.
नॉन वेजीटेरियन महिलाओं को ज्यादा खतरा
डॉक्टर सुजाता ने बताया कि मांसाहार का सेवन करने वाली महिलाओं में कीटनाशक की वृद्धि शाकाहार महिलाओं की तुलना में साढ़े तीन गुना ज्यादा पाई गई. आजकल जानवरों को भी तरह-तरह के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. क्या मां के जरिए स्तनपान से शिशु में भी कीटनाशक पहुंच रहा है, इसका पता लगाने के लिए हमने 130 महिलाओं पर अध्ययन किया गया. हमने पाया कि शिशु को जन्म देने के बाद मांओं के दूध में कीटनाशक मौजूद थे, इससे यह साफ हो गया की भले ही शिशु जन्म लेने के बाद कुछ माह तक अनाज या किसी अन्य पदार्थ का सेवन ना करे लेकिन मां के दूध से कीटनाशक उसके शरीर में जा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










