
महिला ने Scam करने के लिए 17 बार किया गर्भवती होने का नाटक, ऐसे सामने आया सच
AajTak
ये महिला फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी. वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है. यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए हैं.
एक महिला ने स्कैम करने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया. वो अपने कपड़ों में तकिया लगाकर घूमा करती थी. अब उसे जेल हो गई है. उसने 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. ये पैसे बच्चों के लिए वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से मिलते थे. महिला की पहचान 50 साल की बारबरा आयोले के तौर पर हुई है. वो अपनी फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी. वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है. यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब बारबरा से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि केवल 5 प्रेगनेंसी ही सफल हुई हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है. उसने कहा कि वो आखिरी बार बीते साल दिसंबर में गर्भवती हुई थी. इस पर पुलिस ने कहा कि वो झूठ बोल रही है. पुलिस की इन पूरे 9 महीने के दौरान उस पर नजर थी. अभियोजकों ने कहा कि धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों के साथ इटली की राजधानी में एक क्लिनिक से जन्म प्रमाण पत्र चुराए गए थे. बारबरा पर आरोप है कि वो अपने टॉप में तकिया लगा लेती थी, ताकि लोगों को लगे कि वो गर्भवती है.
उसके 55 साल के पार्टनर डेविड पिजिनाटो ने कथित तौर पर पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा है कि उसे अच्छी तरह से पता था कि बारबरा कभी असल में गर्भवती नहीं हुई. हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में डेविड के शामिल होने की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस उससे दोबारा पूछताछ कर सकती है. उससे जेल में कम समय तक रखने के बदले अधिक बातें उगलवाई जाएंगी. उसका कहना है, 'वो (फर्जी) सर्टिफिकेट बनवाकर स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास ले जाती थी.' बराबरा को डेढ़ साल की सजा हुई है.
वो अदालत में पेश नहीं हुई थी. हालांकि उसके वकील ने सुनवाई के दौरान दो सर्टिफिकेट पेश किए, जिसमें उसकी सेहत खराब होने की बात कही गई है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.









