
महाराष्ट्रः IT ने क्यों की शिवसेना की इस MLA को अयोग्य ठहराने की मांग? जानें पूरा मामला
AajTak
आयकर विभाग ने बायकुला सीट से शिवसेना विधायक यामिनी जाधव को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. आयकर विभाग का कहना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त यामिनी जाधव ने अपने चुनावी हलफनामे में जो जानकारी दी थी, वो सही नहीं थी. इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शिवसेना विधायक (Shiv Sena MLA) यामिनी यशवंत जाधव को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. यामिनी यशवंत जाधव (Yamini Yashwant Jadhav) मुंबई की बायकुला सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2019 में यहां से विधानसभा चुनाव जीता था.
पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











