
मंदिरा बेदी संग हैपी तस्वीर शेयर कर बोलीं मौनी रॉय, 'माय बेबी इज स्ट्रॉन्गेस्ट'
AajTak
डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल के अचानक से हुए डेथ ने पूरी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. पिछले दिनों मंदिरा के घर राज के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें मंदिरा और राज के कई करीबी दोस्त पहुंचे थे.
पति राज कौशल के अचानक से चले जाने के बाद मंदिरा बेदी एकदम अकेले पड़ गई हैं. ऐसे में उनके दोस्त व करीबी सपोर्ट सिस्टम बन उनके साथ खड़े हैं. रोनित रॉय, आशिष चौधरी और मौनी रॉय जैसे फ्रेंड्स इस मुश्किल घड़ी में मंदिरा को इमोशनली सपोर्ट कर रहे हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












