
भारत पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी, 26 जनवरी पर होंगे चीफ गेस्ट, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
AajTak
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मंगलवार को भारत पहुंच चुके हैं. वो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे और साथ ही कई अहम बैठकें भी होंगी. उम्मीद है कि बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत और मिस्र के बीच कई क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए करीब 6 समझौते होंगे.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) कृषि, डिजिटल डोमेन और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मंगलवार को भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिसी बुधवार को व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए करीब 6 समझौते होने की उम्मीद है.
इसके अलावा 68 वर्षीय प्रभावशाली अरब नेता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. सिसी के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा, जिसमें पांच मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. अब से पहले मिस्र के राष्ट्रपति ने तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अक्टूबर 2015 में भारत का दौरा किया था, जिसके बाद सितंबर 2016 में उनकी राजकीय यात्रा हुई थी.
मिस्र की सेना गणतंत्र दिवस परेड में होगी शामिल
यह पहली बार है कि जब मिस्र के राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा मिस्र की सेना की एक सैन्य टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी. मोदी के साथ बातचीत से पहले बुधवार को राष्ट्रपति भवन में सिसी का रस्मी स्वागत किया जाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी सिसी से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति सिसी की यात्रा से भारत और मिस्र के बीच समय-परीक्षणित साझेदारी को और मजबूत और गहरा करने की उम्मीद है.' भारत मिस्र के साथ संबंधों का और विस्तार करने का इच्छुक है, जो अरब दुनिया के साथ-साथ अफ्रीका दोनों की राजनीति में एक प्रमुख खिलाड़ी है. इसे अफ्रीका और यूरोप के बाजारों के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में भी देखा जाता है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










