
'भारत ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया, अन्य देशों के लिए G-20 आयोजन कराना चुनौती होगा...', केंद्रीय मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी ने दिया बयान
AajTak
केंद्र सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जो कीर्तिमान भारत ने स्थापित किया है इससे अन्य देशों के लिए चुनौती रहेगी. भारत ने जो इवेंट कराए हैं वैसा करने में अगले देशों को थोड़ी मुसीबत होने वाली है.
आजतक G-20 समिट में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी हिस्सा लिया. केंद्र सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जो कीर्तिमान भारत ने स्थापित किया है, इससे अन्य देशों के लिए चुनौती रहेगी. भारत ने जो इवेंट कराए हैं वैसा करने में अगले देशों को थोड़ी मुसीबत होने वाली है.
बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय की तमाम उपलब्धियों के बारे में बात की. इसी क्रम में हरदीप सिंह पुरी से अगला सवाल उनके दूसरे मंत्रालय (पेट्रोलियम मंत्रालय) को लेकर पूछा गया. उनसे पूछा गया कि चुनाव के समय पर ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम क्यों गिर जाते हैं. इसके जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन चीजों के दाम अंतरर्राष्ट्रीय प्राइस, ट्रांसपोर्टेशन प्राइस, इंश्योरेंस, रिफाइनिंग कॉस्ट, रिफाइनिंग मार्जिन और टैक्स को मिला कर तय होते हैं. ऐसे में अगर दुनियाभर में दाम बढ़ेंगे तो सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचता है.
कैसे कम होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?
हरदीप पुरी ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ने के बाद भी नंवबर 2021 में और मई 2022 में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम किया. जिससे आम जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में 13-16 रुपये का फायदा मिला. इसके साथ ही BJP शासित राज्यों ने भी VAT कम किया. लेकिन इसके बाद देश में राजनीति शुरू हो गई. हमने दाम कम किए. केंद्रीय मंत्री ने ऑयल बॉन्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि तब की सरकारों के कर्जे का बोझ अब भी झेल रहे हैं.
'I.N.D.I.A. मेरा फेवरेट टॉपिक'
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह मेरा फेवरेट टॉपिक है. उन्होंने कहा कि मैंने हाल में 15 अगस्त को केजरीवाल जी से पूछा था कि आप तो परिवारवाद के खिलाफ हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि हां हम खिलाफ हैं. लेकिन गठबंधन पर केजरीवाल जी ने कहा कि ये तो पॉलिटिक्स है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरे साथी सांसद ने कहा कि नीतीश जी से बिहार तो चल नहीं रहा. यह सिर्फ समझौता है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









