
'भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त', US के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ये बात एक इंटरव्यू को दौरान कही. इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वह जल्द ही इस पर अपना फैसला लेंगे. साथ ही ट्रंप ने कहा कि मेरे भारत और प्रधानमंत्री मोदी से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के संबंधों को लेकर कहा कि भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त हैं. ट्रंप को एक इंटरव्यू में ये कहते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है. लिहाजा ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को एक नए नारे के रूप में परिभाषित किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं आगामी चुनाव लड़ने को लेकर बहुत जल्द फैसला लूंगा. साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले से लोग बहुत खुश होंगे. इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मेरे भारत और प्रधानमंत्री मोदी से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा छापे को लेकर कहा कि मैं उस वक्त वहां मौजूद नहीं था. मुझे बाद में बुलाया गया. ये बहुत अजीब घटना थी. साथ ही पिछले चुनावों को ट्रंप ने कहा कि मुझे पिछली बार की तुलना में पिछली बार कई लाख अधिक वोट मिले थे. डेमोक्रेट्स ने लंबे समय से अलग-अलग चुनावों के बारे में कहा है.
दरअसल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त रूप से टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी रैली को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में हजारों भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने "अबकी बार, ट्रम्प सरकार" का नारा दिया था. ह्यूस्टन में यह भव्य कार्यक्रम अमेरिका में चुनाव से पहले आयोजित किया गया था. उन दिनों ट्रंप इलेक्शन के लिए कैंपेन भी कर रहे थे.
वहीं अगले साल 2020 में कोविड-19 से पहले ट्रंप ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान गुजरात में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप शामिल हुए थे. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में हुए आयोजन से पहले पीएम मोदी और ट्रंप ने एक मेगा रोड शो किया था. इसमें लाखों लोगों ने भाग लिया था.
ये भी देखें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








