
भारतीय तबला और अमेरिकी जैज का वो प्रयोग जो जाकिर हुसैन को कर गया म्यूजिक वर्ल्ड में अमर...
AajTak
90 की पैदाइश वाले लोगों के जेहन में दूरदर्शन की जो यादें अब तलक जिंदा है, उनमें दो बातें खास हैं, पहला तो वो अमर गीत 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' और दूसरा कई सारे यादगार विज्ञापन. उन दिनों एक चाय का विज्ञापन बहुत मशहूर रहा था.
9 मार्च 1951... रुत वसंत की थी और माहौल में रंगीनियत छाई थी. वजह थी कि उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी इसी रोज अब्बा बने थे. उनकी बेगम ने जन्नत के फरिश्ते जैसे बच्चे को जन्म दिया था. जच्चा-बच्चा के रस्मो-रिवाज के बाद अगले दिन बच्चे को अब्बा की गोद में दिया गया. रिवाज के मुताबिक अब्बा को बच्चे के कान में कुछ आशीर्वाद सरीखे शब्द कहने थे. मसलन कुछ ऐसा कि 'खूब नाम कमाओ- सेहतमंद रहो या ऐसा ही कुछ और... लेकिन उस्ताद साहब ने बच्चे के कान में बोलना शुरू किया, 'धाति धागे नधा तिरकिट धाति धागे धिना गिना, ताति ताके नता तिरकि धाति धागे धिना गिना'.
तबले के शास्त्र में इसे ताल का कायदा कहते हैं. यह तीनताल का एक कायदा है, जिसके धुन की बोल वादक तबला बजाते हुए बोलते हैं. उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी जो कि अपने जमाने के खुद भी मशहूर तबला वादक थे, उन्होंने तबले के यही बोल अपने डेढ़ दिन के बेटे के कान में कहे. उन्होंने कहा था कि मैं तबले की ही इबादत करता रहा हूं, यही एक बंदगी मैं जानता हूं और यही मेरा आशीर्वाद भी है. उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी का ये बेटा जाकिर हुसैन नाम से पहचाना गया और शायद पैदाइशी के वक्त कान में जो 'मंत्र रूपी ताल' फूंकी गई, वही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान बन गया.
90 की दशक से ज़हन में बसे 90 की पैदाइश वाले लोगों के जेहन में दूरदर्शन की जो यादें अब तलक जिंदा है, उनमें दो बातें खास हैं, पहला तो वो अमर गीत 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' और दूसरा कई सारे यादगार विज्ञापन. उन दिनों एक चाय का विज्ञापन बहुत मशहूर रहा था. यमुना नदी का किनारा, ताजमहल का बैकग्राउंड और 'मुहब्बत की निशानी' के सामने बैठा एक नौजवान, जिसकी उंगलियां तो तबलों पर थिरकती ही थीं, बाल भी उसी गति से हवा से बातें करते हुए, क्या ही गजब लहराते थे. ये विज्ञापन भले ही चाय का रहा हो, लेकिन उस्ताद जाकिर हुसैन साहब इसके जरिए हर घर में मशहूर हो गए. हालांकि वैश्विक मंच पर उनकी एक अलग आभा तो पहले ही बन चुकी थी, लेकिन सरल-सहज मिडिल क्लास वाले आम परिवारों के बीच ये एक कलाकार की स्वीकार्यता थी. बाल बढ़ाए हुए बच्चे बरतन-भांडे बजाते हुए खूब झूमते हुए उस्ताद साहब की नकल करते थे.
घरवाले उन्हें मनहूस मानते थे अब सोचिए कि जो आदमी घर-घर में इतना मशहूर हुआ, वह अपने ही घर में जन्म के बाद से ही थोड़ा अनदेखा सा रहा. अनदेखा कहना थोड़ी छोटी बात हो जाएगी, सीधे-सीधे कहें तो घरवाले उन्हें मनहूस मानते थे. लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर की किताब 'जाकिर हुसैन- एक संगीतमय जीवन' में उस्ताद साहब ने खुद अपनी जिंदगी जुड़ी ये बात बड़ी साझा की थी. बकौल किताब, वो बताते हैं कि 'मेरे पैदाइश के वक्त से ही मेरे वालिद दिल की बीमारी से परेशान रहने लगे थे और अकसर ही उनकी तबीयत खराब रहती थी. उधर, इसी दौरान हमारे घर का थोड़ा बुरा वक्त भी शुरू हो चला था. अम्मा बहुत परेशान रहने लगी थीं और ऐसे में किसी ने उनके कान में ये बात डाल दी कि ये बच्चा तो बेहद मनहूस है.' वो कहते हैं कि 'अम्मा ने ये बात मान भी ली और मुझे दूध नहीं पिलाया. मुझे तो पालने की जिम्मेदारी भी मेरे परिवार की एक करीबी ने उठाई. वो मेरे लिए सरोगेट मदर जैसी रहीं.'
दुश्वारियों में बीता बचपन किताब में दर्ज है कि उनकी जिंदगी ऐसी ही गुजरती, अगर एक रोज अचानक ही वो ज्ञानी बाबा घर न आए होते. जाकिर हुसैन बताते हैं कि 'ज्ञानी बाबा अचानक ही आए और अम्मा से कहने लगे कि इस बच्चे के लिए चार साल दुश्वारियों से भरे हैं. इसका खूब ख्याल रखो. यही तुम्हारे शौहर को बचाएगा और इसका नाम जाकिर हुसैन रखना. ज्ञानी बाबा की बात में न जाने क्या जादू था कि अम्मा ने मेरी देखभाल करनी शुरू कर दी, लेकिन मेरी असल दुश्वारियां तो अब शुरू हुई थीं. मैं हमेशा बीमार पड़ जाता. कभी टायफाइड हो जाता, कभी बदन पर फफोले पड़ जाते, एक दफा मैंने धोखे से केरोसीन पी लिया. ऐसी-ऐसी परेशानियां आती रहती थीं. मजे कि बात ये कि मैं जितना बीमार होता गया, अब्बा की हालत में सुधार होता गया. फिर चार साल बाद जैसा कि ज्ञानी बाबा ने कहा था, मैं और मेरे अब्बा दोनों ही ठीक हो गए. फिर मेरा नाम जाकिर हुसैन ही रख दिया गया. बल्कि खानदान के नाम के मुताबिक तो कुरैशी होना चाहिए था.'
खैर, ये सब तो बचपन की निजी जिंदगी की बातें रहीं. इसके बाद उस्ताद साहब जब तबले की दुनिया में रम गए तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, बल्कि उनकी खास बात ये है कि उन्हें तबले को उसके पारंपरिक शास्त्र से निकालकर उसे ग्लोबली मशहूर किया. भारतीय तबला और अमेरिकी जैज को साथ लेकर उन्होंने जो प्रयोग किया, संगीत और ताल शास्त्र की दुनिया में इसे न सिर्फ बेहद सम्मानित नजर से देखा जाता है, बल्कि अद्वितीय भी माना जाता है.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







