
भव्य के पिता को बचाने के लिए महीनेभर दर-दर भटकी, एक्टर की मां ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी
AajTak
यशोदा गांधी ने कहा- 'पिछले साल जब से कोरोना वायरस आया है मेरे पति सारे प्रीकॉश्न्स ले रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने से लेकर मास्क लगाने तक हर चीज का ध्यान रखा. वो लगातार हाथ सेनिटाइज करते थे. फिर वायरस उनतक पहुंच गया.'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर भव्य गांधी के पापा का कोरोना से मंगलवार को निधन हो गया. अब उनकी मां ने 1 महीने के स्ट्रगल के बारे में बात की है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में यशोदा गांधी ने कहा- 'पिछले साल जब से कोरोना वायरस आया है मेरे पति सारे प्रीकॉश्न्स ले रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने से लेकर मास्क लगाने तक हर चीज का ध्यान रखा. वो लगातार हाथ सेनिटाइज करते थे. फिर वायरस उनतक पहुंच गया. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें अच्छा फील नहीं हो रहा. उस वक्त उन्हें कोई सिंपटम नहीं थे. अगले दिन जब मैं उनके रूम में गई तो देखा कि उन्हें हल्का बुखार है. तो मैंने उन्हें तुरंत दवा दी.'More Related News

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












