
भंसाली की हीरामंडी में काम कर रहीं Mumtaz? फोटो में दिखे साथ
AajTak
मनीषा कोइराला ने मुमताज और भंसाली संग खींचे फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. संजय लीला भंसाली के साथ मुमताज का फोटो देख कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 'हीरामंडी' में नजर आ सकती हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' पर काम कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस सीरीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ऐसे में अब भंसाली की एक फोटो सामने आई है. इस फोटो में उन्हें एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और मुमताज के साथ देखा जा सकता है. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
साथ दिखे भंसाली-मुमताज
संजय लीला भंसाली के साथ मुमताज का फोटो देख कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 'हीरामंडी' में नजर आ सकती हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. फोटो में भंसाली दोनों एक्ट्रेसेज के कंधे पर हाथ रखकर पोज देते नजर आ रहे हैं. मनीषा कोइराला ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
मनीषा कोइराला ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'लेजेंड्स के साथ. मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है. मेरा चेहरा मेरी खुशी बयां कर रहा है.' महिमा चौधरी, दीप्ति नवल, अदिति राव हैदरी समेत कई सेलेब्स ने भी इस फोटो पर रिएक्ट किया है. सभी ने उन्हें प्यार भेजा. इसके अलावा कई फैंस ने कमेंट कर सवाल उठाए कि क्या मुमताज वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काम कर रही हैं? इसके अलावा कई यूजर्स फोटो पर जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या वह हीरामंडी में काम कर रही हैं?' एक और ने लिखा, 'ओह माय गॉड, दो खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेज एक साथ. उन्हें साथ में हीरामंडी में देखकर खुशी होगी.'
क्या है हीरामंडी की कहानी?

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











