ब्लैक आउटफिट में Urfi Javed ने दिखाईं नजाकत भरी अदाएं, देख कर फिदा हो जाएंगे
AajTak
लेटेस्ट तस्वीरों के साथ उर्फी लोगों को यही मैसेज देने की कोशिश कर रही हैं कि जिंदगी में जो बीत गया. वो बीत गया. पलट कर अतीत के रास्ते पर चलने की जरूरत नहीं है. वाह उर्फी वाह... आपने तो हमें नई फोटोज के लिये उम्दा कैप्शन दे दिया.
न जाने कहां से आई है न जाने कहां को जायेगी, दीवाना किसे बनायेगी ये लड़की... बताओ, बताओ ये गाना किसके लिये हो सकता है. अगर दिमाग में नाम नहीं क्लिक हो रहा है, तो कोई बात नहीं. हम बता देते हैं. बॉलीवुड का ये सुपरहिट सॉन्ग उर्फी जावेद पर काफी फिट होता है.
अपने फैशन सेंस से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद हमेशा को देख कर बस यही गाना गुनगुनाने का मन करता है. उर्फी जहां और जिधर जाती हैं. सारी लाइमलाइट उन पर ही आ जाती है.
More Related News













