
ब्लू आउटफिट में राधिका मदान का स्टाइलिश लुक, कीमत 1599 रुपये
AajTak
ओशन ब्लू कलर के कपड़े के साथ राधिका का मेकअप भी शानदार रहा. उन्होंने आंखों पर मैटेलिक ब्लू ह्यूज और होंठों पर न्यूट्रल शेड का लिपस्टिक लगाया था. चंकी सिल्वर हूप्स और मेसी पोनीटेल के साथ राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया.
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस राधिका मदान का फैशनेबल लुक चर्चा में हैं. पर्दे पर उन्होंने इंडियन लुक से हर किसी को इंप्रेस किया है, पर उनका वेस्टर्न स्टाइल भी कमाल का है. हाल ही में राधिका ने ब्लू कलर के को-ऑर्ड आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की थी. राधिका के इस आउटफिट की कीमत सुन आप भी इसे अपने वार्डरोब में जगह देने से नहीं कतराएंगे. राधिका इस ब्लू कट-आउट आउटफिट में स्टनिंग लगीं. Rebel ब्रांड के इस लॉन्ग स्लीव्स और टाइअप स्ट्रिंग्स वाले टॉप और मिड-लेंथ स्कर्ट की कीमत महज 1599 रुपये है. यह आउटफिट Rebel के ऑनलाइन साइट पर मौजूद है.More Related News

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












