
'ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए नहीं कराई सर्जरी', एक्ट्रेस को क्यों देनी पड़ी ये सफाई?
AajTak
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने खुलासा किया कि वह इस समय मीनोपॉज से गुजर रही हैं. सलमा हायेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपने मेनोपॉज में जाने का शक हुआ तब उन्होंने डॉक्टर से पहली बार मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के सवालों से वह डर गई थीं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने खुलासा किया गई कि वह इस समय मेनोपॉज से गुजर रही हैं. सलमा हायेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपने मेनोपॉज में जाने का शक हुआ तब उन्होंने डॉक्टर से पहली बार मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के सवालों से वह डर गई थीं. सलमा हायेक ने कहा, 'उनके सवाल बेहद डरावने थे. उन्होंने मुझसे अजब-गजब चीजें पूछीं जैसे 'क्या आपके कान बढ़ रहे हैं और उनमें से बाल उग रहे हैं? आपको दाढ़ी और मूंछ आ रही है? क्या आप जल्दी इरिटेट हो जाती हैं? क्या आप बिना वजह रोने लगती हैं? क्या आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है और कुछ भी करने पर घट नहीं रहा? क्या आप पतली हो रही हैं?' फिर वो आपसे पूछते हैं, 'क्या आपका प्राइवेट पार्ट ड्राई हो रहा है?'More Related News

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












