
ब्रेकअप के 22 साल बाद मिले, आंखों में भर आए आंसू... वायरल VIDEO में दिखा पूर्व कपल कौन है?
AajTak
Love Story of Couple Who Met After 22 Years of Breakup: सोशल मीडिया पर आज भी इस पूर्व कपल का वीडियो काफी वायरल है. लेकिन इनकी कहानी हर कोई नहीं जानता. किसी वीडियो के कैप्शन में लिखा होता है कि इन दोनों की मुलाकात अपने ब्रेकअप के 30 साल बाद हुई, तो कहीं लिखा होता है कि 22 साल बाद हुई.
कहते हैं प्यार कभी मरता नहीं. फिर चाहे उसमें कितनी ही नफरत क्यों न भर जाए. साथ क्यों न छूट जाए. धोखा ही क्यों न मिल जाए. दो लोग एक दूसरे से कोसों दूर ही क्यों न हो जाएं. या एक दूसरे का चेहरा देखे बिना एक उम्र ही क्यों न गुजार लें. कहीं न कहीं प्यार जीवित रह ही जाता है. अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो इस वीडियो पर आपकी भी नजर जरूर पड़ी होगी. बीच में टेबल है, एक कुर्सी पर महिला बैठी है और दूसरी पर पुरुष. साथ में कैप्शन लिखा होता है कि इन दोनों की मुलाकात अपने ब्रेकअप के 22 साल बाद हुई है. इतने लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखी थी. वो एक परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से आमने सामने आ गए. फिर आंखों से आंसू नहीं थमे.
मगर वीडियो में दिख रहा ये पूर्व कपल आखिर कौन है? इनकी कहानी क्या है? अब इस बारे में जान लेते हैं. इस इमोशनल वीडियो में दिख रही महिला सर्बिया की परफॉर्मेंस आर्टिस्ट मरीना अब्रामोविक है. वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहती हैं. उनका काम एक परफॉर्मर (कलाकार) और उसके दर्शकों के बीच रिलेशनशिप की खोज करने के लिए जाना जाता है. ये वीडियो साल 2010 की एक परफॉर्मेंस का है. जो मरीना न्यूयॉर्क म्यूजियम मोडर आर्ट (MoMA) के सहयोग से कर रही थीं. उनके इस वीडियो को पूरी दुनिया में देखा गया. ये आज भी वायरल है.
इस शो का नाम 'आर्टिस्ट इस प्रेजेंट' था. इसमें मरीना को घंटों तक कुर्सी पर बैठे रहना था और उनके सामने बैठने के लिए अनजान लोगों को बुलाया जा रहा था. इस दौरान उन्हें एकदम शांत रहना था. मरीना न तो बोल सकती थीं और न ही हिल डुल सकती थीं. उन्हें वहां मौजूद लोगों के सामने हर दिन 7 घंटों तक ऐसे ही शांत बैठे रहना था. लेकिन एक दिन उन्होंने इस नियम को तोड़ दिया. क्योंकि सामने बैठा एक शख्स अनजान नहीं बल्कि अपना निकला, वो उनका पुराना प्यार था. उनके सामने उनका पूर्व प्रेमी और परफॉर्मेंस पार्टनर यूले थे. वो मरीना के सामने आकर बैठ गए.
इन दोनों की 22 साल से मुलाकात नहीं हुई थी. जब यूले मरीना के सामने वाली कुर्सी पर बैठे, तब मरीना इमोशनल हो गईं. दोनों की आंखें आंसुओं से भर गईं. मरीना और यूले एक दूसरे को छूने के लिए टेबल पर अपने हाथ आगे करने लगे. बाद में द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में मरीना ने कहा था कि उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ा है और टेबल के उस तरफ बैठे यूले के हाथ पकड़ लिए. उन्होंने कहा, 'हर कोई चीयर कर रहा था. मुझे बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि वो मेरे सामने बैठने के लिए आएंगे. जिस पल वो बैठे, इसे लेकर हर कोई बहुत भावुक हो गया. क्योंकि वो अपने रिश्तों को हममें देख रहे थे. लेकिन ये अविश्वसनीय रूप से बहुत कठिन था. ये अकेला ऐसा मौका था, जब मैंने नियम तोड़े.'
अपनी 2020 की एक रिपोर्ट में गार्जियन ने लिखा है कि मरीना और यूले की पहली मुलाकात 30 नवंबर को अपने जन्मदिन पर एम्सटर्डम में हुई थी. दोनों का जन्मदिन एक ही दिन था. इनका ब्रेकअप 1970 के दशक में हुआ. आखिरी मुलाकात 3 जून, 1988 में हुई थी. इन्होंने 1976-1988 तक अपने आर्ट से जुड़े काम साथ में किए. यूले की 76 साल की उम्र में साल 2020 में मौत हो गई. जबकि मरीना इस वक्त 77 साल की हैं.
यूले ने 2015 में मरीना पर मुकदमा दायर किया था और उसमें जीत हासिल की. उन्होंने 250,000 यूरो की रॉयल्टी प्राप्त की. ये मामला इनके जॉइंट वर्क के कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का था. मरीना ने 2016 में एक संस्मरण प्रकाशित किया, जिसमें इनके रिश्ते के अंतिम वर्षों में यूले की बेवफाई के बारे में बताया गया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने ग्रेट वॉल वॉक के दौरान अपनी ट्रांसलेटर को गर्भवती कर दिया था. इसके बावजूद, दोनों साल 2017 में दोस्त बन गए और एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए साथ काम किया. इसमें इन्होंने अपने काम और रोमांस पर बात की.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










