
ब्रेकअप के बाद कमरे में जाकर रोते हैं सलमान खान, भतीजे अरहान को बताया कैसे करते हैं मूवऑन
AajTak
सलमान खान ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है जहां उन्होंने अपने भतीजे को ब्रेकअप और रिलेशनशिप पर सलाह दी है. उन्होंने अरहान को ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप से जल्द मूव ऑन करने की बात कही. साथ ही धोखे से कैसे निपटना है, उसपर भी अपनी राय दी.
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. हाल ही में वो भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जिसे देखकर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. भतीजे के पॉडकास्ट में सलमान कई सारी बातें करते नजर आए. उन्होंने इस बीच उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय भी दी.
रिलेशनशिप पर सलमान की सलाह
सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को 'लव', 'रिलेशनशिप' और 'ब्रेकअप' पर सलाह दी. चाचू होने के नाते, उन्होंने अपने भतीजे को ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप से जल्द मूव ऑन करने की बात कही. सुपरस्टार ने कहा, 'अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपके साथ ब्रेकअप कर लिया है तो उसे जाने दो, बाय बाय कर दो. जब आपको एक बैंडएड हटानी होती है तब आप कैसे करते हो? धीरे से? नहीं, एकदम तेजी से. अपने कमरे में जाओ, जाकर अच्छे से रो लो और ये मामला वहीं खत्म कर दो. बाहर आओ और फिर कहो क्या हाल है? सब कैसा चल रहा है?'
हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी समझाया कि एक इंसान को अपनी गलती तुरंत मान लेनी चाहिए. वो कहते है, 'हमेशा अपनी गलती मान लेनी चाहिए. थैंक यू और सॉरी एकदम से बोल लेना चाहिए.' सलमान ने आगे अरहान को धोखे से निपटने और एक इंसान से कैसे अलग होना है, इसपर भी सलाह दी. उन्होंने कहा, 'आप एक रिलेशनशिप में आओ, फर्क नहीं पड़ता है कि आप उसमें कितने समय तक हो. आप उसमें 40-50 साल तक भी रह सकते हो और आपको तब एहसास होता है कि इसने मेरी पीठ में छुरा भोंका.'
रिलेशनशिप से जल्द मूव ऑन कर लेना ठीक
सलमान आगे बोले- 'तब आपके अंदर उतनी ताकत होनी चाहिए कि आप उस परिस्थिति से 30 सेकंड के अंदर बाहर निकल जाओ. उसको मिटाओ, आउट, हो गया, खल्लास. आपको इस तरह से बर्ताव करना चाहिए कि इस बात को हुए 6 महीने बीत चुके हैं और ये किसी रिलेशनशिप या दोस्ती में भी हो सकता है. ये मेरे साथ अभी हुआ है लेकिन मैंने अपने दिमाग को इस तरह से बना लिया है कि अब इस किस्से को हुए छह महीने बीत चुके हैं, ताकि उसका दर्द कम महसूस हो.'

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










