
ब्रेकअप की ओर बढ़ रहा आपका रिश्ता? इन 5 संकेतों को नोटिस कर बचाएं अपना रिलेशनशिप
AajTak
अक्सर कपल्स के बीच गलतफहमियों के चलते कड़वाहट की स्थिति बन जाती है. ऐसे में वह सही समय पर आप इन गलतफहमियों को खत्म नहीं करते हैं तो उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. हालांकि, कभी भी कोई भी रिश्ता अचानक खत्म नहीं होता है. इसके लक्षण पहले से ही दिखने शुरू हो जाते हैं.
रिलेशनशिप के शुरुआती वक्त में कपल्स के बीच सबकुछ सही रहता है. एक-दूसरे के साथ खूब वक्त बिताते भी नजर आते हैं. उन्हें देखकर कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता है कि आगे चलकर उनके रिश्ते में कड़वाहट आ जाएगी. हालांकि, कई बार मिसअंडरस्टैडिंग के चलते इस तरह की स्थिति बन जाती है. अगर सही समय पर कपल्स अपने बीच की इन गलतफहमियों को खत्म नहीं करते हैं तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. कभी भी कोई भी रिश्ता अचानक खत्म नहीं होता है. इसके लक्षण पहले से ही दिखने शुरू हो जाते हैं. आप भी इन लक्षणों को नोटिस कर अपने रिलेशनशिप को खत्म होने से बचा सकते हैं.
अपने पार्टनर को दें स्पेस
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिलेशनशिप बेहतर चले तो अपने पार्टनर के स्पेस में बिल्कुल भी दखलांदाजी ना करें. अगर आप अपने पार्टनर ज्यादा केयरिंग करते हुए उन्हें हर बात पर टोकना शुरू कर दिया है तो समझ लिजिए आपके रिश्ते के लिए ये खतरे का संकेत है. समय रहते अपनी इस आदत को सुधार कर आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं.
पार्टनर की परिस्थितियों को समझें
यदि आप अपने पार्टनर की परिस्थितियां नहीं समझ पाते हैं तो आपके रिश्ते के लिए खतरे का संकेत है. एक आदर्श पार्टनर वही होता है जो अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करते हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो अपनी इस आदत में बदलाव लाएं वरना आपका रिश्ते ब्रेकअप की ओर बढ़ सकता है.
मिसकम्यूनिकेशन रिश्ते के लिए खराब

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










