
बेहद रोमांटिक... चंडीगढ़ की 40 साल की महिला की प्रेम कहानी हुई वायरल
AajTak
नताशा और हरदीप की मुलाकात स्कूल इवेंट में हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन फिर 21 सालों के बाद डेटिंग ऐप Bumble पर मिले. 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया, फिर बीते 7 अगस्त को दोनों ने सगाई कर ली. अगले साल फरवरी में चंडीगढ़ में दोनों शादी करेंगे.
चंड़ीगढ़ में रहने वाली एक महिला ने अपनी प्रेम कहानी ट्वीट की. महिला ने बताया कि 24 साल पहले एक लड़के से उनकी मुलाकात हुई थी. तब वह 16 साल की थी. पहली नजर में देखते ही उन्हें लड़के पर दिल आ गया था. लेकिन करीब 20 साल दोनों नहीं मिले. लेकिन जब मिले तो फिर एक-दूसरे को दोनों पसंद आ गए. दोनों ने सगाई कर ली. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है.
दोनों पहली और आखिरी बार बचपन में स्कूल इवेंट के दौरान 1998 में चंडीगढ़ में मिले थे. पहली मुलाकात में नताशा अपना दिल हरदीप को दे बैठी थी. लेकिन, फिर दोनों की कभी भी कोई मुलाकात नहीं हुई.
21 साल बीतने के बाद 2019 में दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप Bumble पर हुई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया और हाल ही में सगाई की. यह कपल अगले साल फरवरी में शादी करने जा रहा है.
नताशा कहती हैं- 24 साल पहले मैं 16 साल की थी. मैं लड़के से स्कूल इवेंट में मिली. उसकी लंबाई बहुत ज्यादा थी. उसे देखते ही मुझे उस पर क्रश हो गया. वह मेरे पास आया और बात की, उसे भी वही महसूस हुआ जो मुझे हुआ था. लेकिन हम दोनों ही बहुत शर्मीले थे. और कल मेरी उससे सगाई हो गई.'
नताशा से उनकी लव स्टोरी को लेकर 'आज तक' ने बात की. नताशा (40) मोहाली में एक कंपनी में डायरेक्टर हैं, वहीं उनके मंगेतर हरदीप (38) चंडीगढ़ में सरकारी महकमे में कार्यरत हैं. नताशा ने बताया कि साल 1998 की पहली मुलाकात के बाद 2019 में बंबल पर 'हाय हेलो' हुई. 21 सालों के दौरान कभी कोई बात नहीं हुई थी. हरदीप भी विदेश चले गए थे.
'बंबल' पर नताशा ने हरदीप को मैसेज भेजा था. उन्होंने इस मैसेज में साल 1998 की छोटी मुलाकात का भी जिक्र किया. स्कूल इवेंट के बारे में बताया. इसके बाद दोनों मिले और तीन साल डेट करने के बाद 7 अगस्त को दोनों की सगाई हो गई.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












