
बेवफा सनमों की खैर नहीं! प्यार में धोखे के 10 हजार केस सुलझा चुकी हैं ये डिटेक्टिव औरतें
AajTak
क्या आप जानते हैं कि पेरू में एक डिटेक्टिव कंपनी है जिसमें सिर्फ महिलाएं हैं. पिछले 20 सालों से, फीनिक्स स्क्वाड (Phoenix Squad) अपने पेरू में बेवफा सनमों को बेनकाब करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
पति पत्नी से लेकर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड तक में कई बार दो में से एक पार्टनर की ओर से धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं. ये दूसरे पार्टनर के लिए तोड़ देने वाली स्थिति होती है. वहीं जबतक साथी की बेवफाई को लेकर संदेह हो तो पार्टनर उसके फोन से लेकर पर्स तक की थोड़ी बहुत जासूसी करते हैं लेकिन कई हाई प्रोफाइल मामलों में लोग इसके लिए डिटेक्टिव तक हायर कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेरू में एक डिटेक्टिव कंपनी है जिसमें सिर्फ महिलाएं हैं.
पिछले 20 सालों से, फीनिक्स स्क्वाड (Phoenix Squad) अपने पेरू में बेवफा सनमों को बेनकाब करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. इसकी फाउंडर जेसिका मेलिना के अनुसार, ग्रुप ने पिछले कुछ दशकों में 10,000 से अधिक केस सुलझाए हैं.
इस काम में वे पुराने ज़माने की तकनीकों से लेकर ड्रोन मॉनीटरिंग और छोटे हिडेन कैमरे तक यूज करते हैं. हालांकि जब धोखा देने वालों को लेकर फीनिक्स स्क्वाड पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं करता है, लेकिन स्क्वाड में शुरू से महिलाएं ही रही हैं. जेसिका ने ला रिपब्लिका अखबार को बताया, 'मैंने अपना खुद का जासूसी स्क्वाड बनाने का फैसला किया था, लेकिन इसमें केवल महिलाएं शामिल की गईं क्योंकि मुझे लगता है कि वे इस क्षेत्र में बेहतर काम कर सकती हैं.'.
जेसिका मेलिना का कहना है कि फीनिक्स स्क्वाड का जन्म तलाक और बच्चे की हिरासत की कार्यवाही में बेवफाई के सबूत इकट्ठा करने के एक काम से हुआ था. अपने जासूस चाचा के साथ काम करने के बाद, उन्होंने मार्केट में एक पूरी तरह से महिला जासूस टीम तैयार करने का फैसला किया.
फीनिक्स स्क्वाड के जासूसों में से एक, एडा हिनोस्ट्रोज़ा ने आरपीपी को बताया कि हर मामला अलग होता है, लेकिन सीधी स्थितियों में, टीम को कुछ ही घंटों में जरूरी सबूत मिल जाते हैं. हमारा अब तक का रिकॉर्ड महज चार घंटे में बेवफाई का केस सुलझाने का है.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले 20 वर्षों में फीनिक्स स्क्वाड द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी अधिक बेवफा निकलती हैं. जासूस लिज़ रोड्रिग्ज का दावा है कि उनके द्वारा संभाले जाने वाले 70% मामलों में बेवफा महिलाएं ही होती हैं, जबकि केवल 30% पुरुष ऐसा करते दिखते हैं. वहीं जेसिका मेलिना ने यह भी बताया कि, पिछले दो सालों में, उन्होंने हर सप्ताह जिन 10 मामलों की जांच की, उनमें से 8 में महिलाएं ही बेवफा थीं. फीनिक्स स्क्वाड के सदस्य खुद को सच के रक्षक के रूप में देखते हैं, जो पूरे पेरू में धोखेबाज पुरुषों और महिलाओं का शिकार करते हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










